13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर

खुशी के पल में अपनों को विदा किया रामेश्वरम तीर्थ के लिए

डूंगरपुर शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर लगे टेंट और अंदर की गई सजावट के बीच हर तरफ बधाई देने का शोर था। उत्साह के बीच खुशी का माहौल इस कदर था कि अपनों को विदा करने वालों की आंखों से खुशी के आंसु भी भरे थे। भगवान की जयकारों की गूंज के बीच जैसे ही रेल की सिटी बजी की खिडक़ी से हाथ निकालकर अभिवादन का क्रम चला। खुशी-खुशी रेलगाड़ी उदयपुर होकर रामेश्वरम के लिए निकली। रविवार को यह दृश्य था वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए पहली बार डूंगरपुर के रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम तीर्थ के लिए ट्रेन रवाना होने से पहले का। 490 यात्री डूंगरपुर से इस रेलगाड़ी से गए जिसको अच्छे से सजाया गया।

Google source verification