Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर में पतंगबाजी को लेकर दो समुदायों में विवाद, पुलिस ने 1 दर्जन युवाओं को किया डिटेन; फिलहाल शांति

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में पुराने शहर के घाटी मोहल्ले में पतंगबाजी को लेकर दो समुदायों के युवकों के बीच विवाद हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Dungarpur Dispute

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में पुराने शहर के घाटी मोहल्ले में पतंगबाजी को लेकर दो समुदायों के युवकों के बीच विवाद हो गया। मामूली कहासुनी ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। विवाद बढ़ने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस के जवानों से भी हाथापाई कर दी।

इस घटना के बाद घाटी मोहल्ले और आसपास के क्षेत्रों में लोग सहमे हुए हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और आश्वासन दिया है कि इलाके में शांति बहाल की जाएगी। फिलहाल पुराने शहर में शांति है, लेकिन पुलिस चौकसी बरत रही है। प्रशासन ने कहा है कि माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और क्षेत्र में जल्द सामान्य स्थिति बहाल की जाएगी।

तनाव के चलते बाजार बंद

घटना के बाद पुराने शहर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। बाजारों में दुकानों के शटर गिर गए, और लोग घरों में दुबक गए। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए माहौल खराब करने वाले करीब एक दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है।

संवेदनशीलता के चलते गश्त जारी

इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने इलाके में लगातार गश्त शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। डूंगरपुर के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : राजसमंद में ACB की बड़ी कार्रवाई: पशु चिकित्सक और दलाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार; इस वजह से ले रहा था रिश्वत


बड़ी खबरें

View All

डूंगरपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग