
वीडियो शुट के लिए गुजराती कलाकार पहुंचे डूंगरपुर
प्रसिद्ध अभिनेता साजिद खान ने सराही डूंगरपुर की लॉकेशन
दो वीडियो एल्बम के लिए कर रहे हैं शुटिंग, साजिद खान ने कहा डूंगरपुर में करेंगे मुवी की शुटिंग
डूंगरपुर. गुजरात के सुप्रसिद्ध अभिनेता एवं फिल्म मेकर साजिद खान ने कहा कि डूंगरपुर की लॉकेशन इतनी बेहतर है कि यहां बालीवुड ही नहीं हॉलीवुड की मुवी की भी शुटिंग हो सकती है। डूंगरपुर की खूबसुरती कैमरे में बखूबी दिखती है। साजिद खान साथी कलाकारों के साथ डूंगरपुर में दो वीडियो एल्बम की शुटिंग के लिए डूंगरपुर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि डूंगरपुर में उनके मित्र दिनेाश् खोईवाल तथा राजू कोटेड के सहयोग से पहुंचे हैं। दोनों ही मित्र ने यहां की लॉकेशन के लिए उनसे आग्रह किया था और वह यहां पहले एक दिन के लिए आए थे। इस दौरान सभी लॉकेशन देखी। इस पर यहीं दो वीडियो एल्बम शुट करना तय किया। खान ने बताया कि मार्च में उनकी भाईजान मूवी रिलीज हो रही है। इसके बाद एक और मूवी अफलातुन शुट कर रहे हैं। इसमें अरबाज खान और आफताब शिवदासनी, जरिन खान, ममता सोनी मुख्य भूमिका में हैं। इसकी शुटिंग भी डूंगरपुर में ही करना तय किया है। खान ने बताया कि मैंने यहां एक बात नोटिस की है कि स्वच्छता मिशन का डूंगरपुर में खासा प्रभाव नजर आ रहा है और यहां के लोग डूंगरपुर शहर से खूब प्यार करते हैं।
आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा...
दिनेश खोईवाल ने बताया कि दो वीडियो एल्बम शुट हो रहे हैं। आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा.., डूंगरपुर के नजारों में, बादल महल के फव्वारों में, पहाड़ों की नगरी में ... तथा दूसरा सोंग सुफियाना नुरानी चेहरा है। इसे मशहूर सिंगर राजा हसन ने गाया है। एल्बम में गुजराती अभिनेत्री ममता सोनी एवं पंक्ति बेन मुख्य भूमिका में हैं। दिनेश ने बताया कि इससे पहले भी डूंगरपुर की लॉकेशन को लेकर उन्होंने कुर्बान वीडियो सोंग बनाया था। इसे काफी सराहा गया। शहर के बादल महल, गेपसागर झील, फतहगढ़ी, बर्ड सेंचूरी पार्क आदि में की जा रही है।
Published on:
18 Dec 2019 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
