21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदान में आधे आसमा ने दिखाया खूब उत्साह

शहर से अधिक गांवों में हुआ मतदान, बूथों पर मतदान प्रतिशत कम-अधिक होने से बदले समीकरण, विधानसभा चुनाव 2023

2 min read
Google source verification
मतदान में आधे आसमा ने दिखाया खूब उत्साह

मतदान में आधे आसमा ने दिखाया खूब उत्साह

डूंगरपुर. लोकतंत्र का महापर्व विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के साथ ही शुरू हुआ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास आखिरकार रंग लाए हैं। डूंगरपुर जिले में गत वर्षों में तुलना में मतदान अधिक तो हुआ है। दक्षिणी राजस्थान के डूंगरपुर जिले को पिछड़ा माना जाता है। खासकर यह कहा जाता है कि यहां के लोग कम जागरूक है। खासकर महिलाएं चूल्हे-चौके और घर के काम-काज में ही उलझी रहती है। लेकिन, विधानसभा चुनाव 2023 तो अलग ही तस्वीर दिखा रही है। यहां की महिलाएं लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है। इस वर्ष 25 नवम्बर को हुए मतदान में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने मतदान अधिक किया है। मतदान में आधे आसमा ने खूब उत्साह दिखाया है।

शहर में कम, गांव में उत्साह
विधानसभा चुनाव में स्वीप टीम की जिला मुख्यालय पर लम्बी टीम आचार संहिता के बहुत पहले से तैनात हो गई थी। इसके बावजूद शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत में कोई इजाफा नहीं हो पाया है। शहरी क्षेत्र में मतदान जिले के औसत से भी काफी कम हुआ है। जबकि, ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत संतोष जनक रहा है। डूंगरपुर शहरी क्षेत्र में कुल 36 हजार 563 मतदाता है। इसमें 18 हजार 537 पुरुष एवं 18 हजार 26 महिला मतदाता है। इसमें से क्रमश: 11 हजार 541 एवं 22 हजार 989 सहित कुल 22 हजार 989 ने ही मतदान किया। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 61.76 तथा महिलाओं का 64.02 प्रतिशत रहा है। शहरी क्षेत्र का औसत प्रतिशत 62.88 प्रतिशत रहा है। वहीं, बात सागवाड़ा नगर क्षेत्र की करें, तो यहां भी हालात पतली ही रही है। सागवाड़ा शहर में 12391 पुरुष एवं 12 हजार 79 महिला सहित कुल 24 हजार 470 मतदाता है। इसमें 8325 पुरुष एवं 8721 महिला सहित 17 हजार 46 ने मतदान किया। यहां 67.19 प्रतिशत पुरुषों एवं 72.20 फीसदी महिला मतदाताओं सहित कुल 69.66 प्रतिशत मतदान हुआ। डूंगरपुर ग्रामीण क्षेत्र में दो लाख 26 हजार 688 मतदाता थे। इनमें से एक लाख 68 हजार 554 ने मतदान किया। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 73.48 एवं महिलाओं का 75.25 फीसदी सहित कुल 74.36 प्रतिशत रहा। सागवाड़ा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 2 लाख 51 हजार 562 मतदाता थे। इनमें 127890 पुरुष एवं 123672 महिला मतदाता थे। इनमें से 88680 पुरुष एवं 97801 महिला सहित 186481 ने मतदान किया। यहां पुरुषों का मतदान प्रतिशत 69.34 एवं महिलाओं का 79.08 प्रतिशत सहित कुल 74.13 प्रतिशत मतदान हुआ है।

90 प्रतिशत से अधिक मतदान
डूंगरपुर : 0
आसपुर : 08
सागवाड़ा : 08
चौरासी : 10
कुल : 26

इंफो न्यूज
. 88.05 प्रतिशत प्रतिशत सर्वाधिक मतदान डूंगरपुर विधानसभा के राउमावि मझौला में हुआ।
. 47.64 प्रतिशत सबसे कम मतदान हुआ डूंगरपुर विधानसभा के नगरपरिषद् डूंगरपुर बूथ में हुआ।
. 94.06 प्रतिशत सबसे अधिक राउप्रावि नई आबादी मोदरा आसपुर विधानसभा में हुआ।
. 57.60 प्रतिशत सबसे कम मतदान आसपुर विधानसभा के राउमावि देवला बूथ में हुआ।
. 92.88 प्रतिशत सबसे अधिक राउप्रावि गुंदलारा सागवाड़ा विधानसभा में हुआ।
. 40.36 प्रतिशत सबसे कम मतदान सागवाड़ा विधानसभा के राउमावि सेफियाह उमावि सागवाड़ा बूथ में हुआ।
. 92.88 प्रतिशत प्रतिशत सर्वाधिक मतदान चौरासी विधानसभा के राउमावि गुंदलारा में हुआ।
. 65.91 प्रतिशत सबसे कम मतदान हुआ चौरासी विधानसभा के राउमावि पाडली गुजरेश्वर बूथ में हुआ।