23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: राजस्थान में पहली कक्षा की छात्रा ने दिए 45 सवालों के जवाब, वीडियो वायरल

राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भेवड़ी के शिक्षकों ने शैक्षिक नवाचार किया है। विद्यालय की पहली कक्षा की छात्रा नीलम दायमा का सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का वीडियो वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
student neelam dayma

डूंगरपुर/पूंजपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भेवड़ी के शिक्षकों ने शैक्षिक नवाचार किया है। विद्यालय की पहली कक्षा की छात्रा नीलम दायमा का सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नीलम बिना रुके 45 सवालों के जवाब दे रही है। सवाल विद्यालय से लेकर राजस्थान के सामान्य ज्ञान से जुड़े हैं। नीलम की यह प्रस्तुति सरकारी स्कूलों की छवि बदलने वाली मानी जा रही है।

प्रार्थना में अभ्यास

विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को प्रार्थना सभा में रोज सामान्य ज्ञान का अभ्यास करवाया जाता है। अगले दिन उन्हीं सवालों के उत्तर पूछे जाते हैं। सही जवाब देने वालों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाता है। इससे पहले भी विद्यालय ने नॉनस्टॉप 105 प्रश्नोत्तरी का वीडियो जारी किया था।

विद्यालय में सामान्य ज्ञान की परीक्षा ओएमआर शीट पर करवाई गई। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार दिए गए। मंगलवार को विद्यालय के उपप्रधानाचार्य और स्टाफ ने नीलम दायमा के घर जाकर उसे प्रोत्साहन राशि भेंट की। भासौर गांव में पंचर की दुकान चलाने वाले प्रकाश दवे ने भी नीलम को पुरस्कृत किया।

बालिका को तैयारी कराने वाले शिक्षक दिलीप पाटीदार ने बताया कि यह नवाचार सीबीईओ कार्यालय आसपुर के नवदृष्टि कार्यक्रम और विद्यालय के पूर्व कार्यवाहक प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा की प्रेरणा से संभव हुआ है।

विद्यालय की टीम में उपप्रधानाचार्य धमेंद्र कुमार दर्जी, सुखदेव उपाध्याय, देवशंकर सोमपुरा, नेपाल सिंह राठौड़, सोनिया बुनकर, विभा मेहता, गजेंद्र कुमार रावल, तुलसीराम पारगी, दिलीप पाटीदार, विनोद पाटीदार, मोहित भासोर, वासुदेव सुथार, फतेह सिंह पवार और कालूराम मकवाना शामिल हैं।

बड़ी खबरें

View All

डूंगरपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग