8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक: मकान में आग, वृद्ध जिन्दा जला

डूंगरपुर. दोवड़ा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा गांव में शुक्रवार तडक़े एक कच्चे मकान में आग लगने से वृद्ध की जलने से मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
दर्दनाक: मकान में आग, वृद्ध जिन्दा जला

दर्दनाक: मकान में आग, वृद्ध जिन्दा जला

डूंगरपुर. दोवड़ा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा गांव में शुक्रवार तडक़े एक कच्चे मकान में आग लगने से वृद्ध की जलने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार रघुनाथपुरा निवासी लोकेश पुत्र रूपशंकर मीणा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि प्रार्थी सहित तीन भाई हैं, तीनों अलग-अलग मकानों में रहते हैं। पुराने मकान में पिता रूपशंकर (७०) पुत्र कुबेर अकेले रहते थे। रिपोर्ट में बताया कि पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। शुक्रवार को सभी परिवारजन नेडा पछोर गांव में क्रियावर में गए थे। शाम को लौट कर सभी अपने-अपने घर चले गए। शनिवार तडक़े करीब चार-पांच बजे प्रार्थी के भाई शिवराम ने फोन पर सूचना दी कि पुराने मकान में आग लग रही है। इस पर प्रार्थी परिवार सहित मौके पर पहुंचा। मकान में आग लग रही थी तथा पड़ताल में लोहे की खांट पर पिता का अधजला शव पड़ा हुआ था। आग से मकान में अनाज, कपड़े आदि सारा सामान भी जल चुका था। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया।

स्कूली छात्रा फंदे से लटकी
डूंगरपुर. शहर से सटे गांव में एक स्कूली छात्रा घर के अंदर फंदे से लटकी मिली। घटना के वक्त उसके माता-पिता आंगन में ही सोए हुए थे।
पुलिस के अनुसार बिलड़ी निवासी हांजा पुत्र खातु बरण्डा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि शुक्रवार रात को प्रार्थी, उसकी पत्नी व मां तीनों आंगन में सोए थे। 15 वर्षीय बेटी सोनिया घर के अंदर सोई हुई थी। शनिवार सुबह 6 बजे प्रार्थी, उसकी पत्नी व मां उठे और कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास तो किवाड़ अंदर से बंद था। इस पर जोर से धक्का देकर किवाड़ खोला। अंदर सोनिया लकड़ी के पाट पर रस्सी के फंदा से लटकी हुई थी। चीख पुकार सुनकर रिश्तेदार व पड़ौसी एकत्र हो गए। सोनिया को फंदे से उतारा, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। रिपोर्ट में पिता ने बेटी के आत्महत्या करने तथा किसी पर शक नहीं होना बताया। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। बताया जा रहा है कि सोनिया इस वर्ष 10वीं कक्षा में आई थी। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया।