6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर की रोचक घटना, चोरों को भायी मिठाई, दुकान से चुरा लिए रसगुल्ले और गुलाब जामुन, जानें फिर क्या हुआ

Dungarpur News : डूंगरपुर के बनकोड़ा की एक रोचक घटना। चोर एक मिष्ठान भंडार में घुसे, उन्हें वहां मिठाई पसंद आई। फिर क्या था चोर मिठाई की 2 ट्रे और रसगुल्ले तथा गुलाब जामुन चोरी कर ले गए। जानें फिर क्या हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
Dungarpur Interesting incident thieves liked sweets stole Rasgulla and Gulab Jamun from shop

बनकोड़ा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर। मिष्ठान की दुकान काउंटर से गायब मिठाइयां। फोटो पत्रिका

Dungarpur News : डूंगरपुर के बनकोड़ा की एक रोचक घटना। चोर अमूमन सोने-चांदी के गहने और नकद राशि चुराते हैं, लेकिन बनकोड़ा कस्बे के बस स्टैंड पर स्थित मिष्ठान भंडार की दुकान से चोरों ने बुधवार रात्रि में ताला तोड़कर मिठाइयों पर हाथ साफ किया।

जमा राशि भी चुरा ले गए

मिष्ठान भंड़ार के मालिक भीमसिंह ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पर पहुंचे तो ताला लगा हुआ नहीं था। अंदर पहुंचने पर चोरी का पता चला। चोर मिठाई की दो ट्रे तथा रसगुल्ले तथा गुलाब जामुन चोरी कर ले गए। वहीं काउंटर पर श्रीकेशव गौशाला समिति किसनासर के गुल्लक को तोड़कर इसमें जमा राशि भी चुरा ले गए।

सीसीटीवी में मिठाई की ट्रे ले जाते दिखाई दिए तीन चोर

इधर, यहां लगे सीसीटीवी में तीन चोर मिठाई की ट्रे ले जाते दिखाई दे रहे है। करीब बीस से पच्चीस मिनट में वारदात को अंजाम देकर तड़के तीन बजे बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मार्ग से आगे भासौर मार्ग की ओर से भाग निकले। इतना मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं।