डूंगरपुर

लव, फ्रॉड और फरारी: शादी के बाद फिल्म दिखाने ले गई और खुद ही फरार हो गई दुल्हन, ऐसी खुली धोखे-साजिश की पोल

डूंगरपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के चंद दिन बाद ही एक दुल्हन चार लाख रुपए और कीमती गहने लेकर फरार हो गई। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Jul 30, 2025
Looteri Dulhan (Patrika Photo)

डूंगरपुर (धंबोला): फिल्मी स्टाइल में फर्जी शादी रचाकर महज चार दिन में चार लाख रुपए, सोने की अंगूठी और मोबाइल लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन को आखिरकार पुलिस ने महाराष्ट्र से दबोच लिया है।


धंबोला थाना क्षेत्र में घटित इस चौंकाने वाले मामले में मुख्य आरोपी महिला मनीषा उर्फ गौरी को पुलिस टीम ने श्रीगोंदा सब जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ़्तार कर लिया। थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि 10 सितंबर को एक महिला ने रिपोर्ट दी कि उसके भतीजे की शादी मई 2024 में मनीषा उर्फ गौरी पिता गोरखनाथ चव्हाण निवासी नशीराबाद, महाराष्ट्र से करवाई गई थी।

ये भी पढ़ें

एक्टिंग और मॉडलिग करने वाली UP की लुटेरी दुल्हन, अगस्त में की शादी और सितंबर में ज्वेलरी लेकर फरार, अब पकड़ी गई


सिनेमा हॉल से हुई फरार


शादी कराने में आरोपी संजय प्रजापत, आनंद जाधव, आकाश सुरसे सहित अन्य लोगों ने साजिश रची। शादी की एवज में पीड़ित पक्ष से 4,10,000 नकद, सोने की अंगूठी, मोबाइल और अन्य सामान लिया गया। शादी के महज चार दिन बाद मनीषा बहाने से पति को गांधीनगर सिनेमा हॉल ले गई और पानी मंगवाने के बहाने अपने गैंग के साथ फरार हो गई।


पुलिस ने बताया- यह संगठित गिरोह है


पीड़ित पक्ष ने जब संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं मिला और लड़की का पता भी नहीं चला। पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि यह एक संगठित गिरोह है, जो फर्जी शादी कर लोगों से ठगी करता है। प्रकरण में आरोपी संजय प्रजापत सीमलवाड़ा, आनंदराव जाधव और आकाश सुरसे बुलढाणा, महाराष्ट्र को पहले ही गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।


मनीषा को प्रोडक्शन वारंट पर पकड़ा


आरोपी महिला मनीषा उर्फ गौरी को महाराष्ट्र की सबजेल श्रीगोंदा से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ़्तार किया। उसे थाने लाकर पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया। कार्रवाई में थाना अधिकारी रिजवान खान, एएसआई चेतनलाल, कांस्टेबल जयेश, कांतिलाल, निशा एवं कामिनी की भूमिका सराहनीय रही।

ये भी पढ़ें

लुटेरी दुल्हन के बाद अब आया लुटेरा दूल्हा… ससुराल वालों के करोड़ों लेकर फरार, दर-दर भटक रही पत्नी

Updated on:
30 Jul 2025 02:43 pm
Published on:
30 Jul 2025 01:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर