
डूंगरपुर आसमान में शाम को छाए काले बादल। बनकोड़ा में बारिश का सड़कों पर बहता पानी (इनसेट)। फोटो पत्रिका
Weather Update : डूंगरपुर में मानसून एक बार फिर सक्रिय हुआ। झमाझम बारिश से जनता और किसानों के खिले चेहरे। मौसम विभाग का नया Prediction है कि 14 जुलाई व 15 जुलाई को बारिश होने की संभावना है। डूंगरपुर जिले में मानसून की बेरुखी के बीच शनिवार शाम को आसमान में घनघोर घटाए छा गई और बारिश शुरू हो गई। इससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई। शहर में आसमान में बादल छाए रहे। पर, दिन चढ़ने के साथ ही बादल छटने लगे। इससे उमस बढ़ने लगी। लोगों घरों व दुकानों में एसी व कूलर चलाकर बैठे।
पर, शाम पांच बजे आसमान में हल्की तेज हवाओं के साथ काले बादल छा गए रिमझिम बारिश शुरू हो गई। बारिश होने के साथ ही आमजन के चेहरे खिलखिला गए। काफी दिनों से बारिश नहीं होने से लोग मानसून को रिझाने के जतन करने लगे थे। देर शाम तक रुक-रुक कर बारिश होने से लोगों ने बारिश का लुत्फ लिया। बारिश होने से जिले में तापमान 28 डिग्री पहुंच गया है।
जिले में एक बार फिर मानूसन सक्रिय होने के साथ ही काश्तकारों ने राहत की सांस ली है। बारिश होने से काश्तकार फिर से खेतों में जुट गए है। जिले में पिछले तीन से चार दिन तक बारिश नहीं हुई थी। इससे काश्तकार काफी परेशान हो रहे थे। वह बारिश के दिन जतन कर रहे थे।
बनकोड़ा कस्बे गत रविवार के बाद छह दिन बाद अब मेघों ने मल्हार गाकर हर किसी की बेसब्री को खत्म किया। लोगों को उमस से राहत मिली। रोज आकाश में बादल तो मंड़रा रहे थे परए बरस नहीं रहे थे। शनिवार दोपहर बाद साढ़े चार बजे तेज हवाओं के बाद बूंदाबूंदी शुरू हुई। फिर तेज बारिश ने मौसम खुशगवार कर दिया। बारिश से आधे घंटे में सड़कों पर पानी.पानी कर दिया। उपड़ाकघर के सामने खेल मैदान के मुख्य द्वार से भी खूब पानी बहकर जाने से पानी के मार्ग नाला बना दिया।
आसपुर 299
सीमलवाड़ा 238
सागवाड़ा 527
डूंगरपुर 186
आसपुर 360
चीखली 217
देवल 247
गलियाकोट 232
आसपुर 300
बिछीवाड़ा 207
निठाउवा 244
साबला 211
वैजा 276
(बारिश के आकड़े एमएम में है।)
Published on:
13 Jul 2025 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
