Dungarpur Monsoon Update : डूंगरपुर जिले की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना सोम कमला आंबा बांध में जल की आवक तो धीमी गति से जारी है परंतु बांध अभी आधा भी नहीं ही भरा है।
Dungarpur Monsoon Update : डूंगरपुर जिले की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना सोम कमला आंबा बांध में जल की आवक तो धीमी गति से जारी है परंतु बांध अभी आधा भी नहीं ही भरा है। बांध के जलग्रहण क्षेत्र डूंगरपुर उत्तर-पूर्व, गणेशपुर, खेरवाड़ा, केसरियाजी, जयसमंद, सराड़ा-सेमारी व केवड़े की नाल आदि छप्पन परगने में पर्याप्त बारिश के अभाव में बांध अभी आधा भी नहीं भरा है। वहीं बांध में पानी आवक का मूल जरिया गोमती नदी सहित खेरवाड़ा व खड़ग क्षेत्र के नदी नाले, खेरवाड़ा के सोम कागदर बांध एवं केवड़े की नाल में डाया बांध नहीं भरने से सोम कमला आंबा बांध छलकने में अभी कुछ समय लग सकता है। वो भी मानसून की चाल पर निर्भर है। इधर आसपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह आठ बजे तक लगभग 5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई परंतु यह पानी सोम से माही नदी के रास्ते सीधे गुजरात के कडाना डेम में जा रहा है।
डूंगरपुर जिले की लाइफ लाइन सोम कमला आंबा बांध 213.50 मीटर की भराव क्षमता के मुकाबले सोमवार को 208.05 मीटर तक भरा है, वहीं एमसीएफटी पैरामीटर से देखे तो बांध में अपनी कुल भराव क्षमता 6102 एमसीएफटी के मुकाबले मौजूदा जल स्तर 2446 एमसीएफटी तक है, जो आधा भी नहीं बन रहा है।
अन्य बड़े सरोवर की बात करें तो 4.50 मीटर भराव क्षमता का बोडीगामा बांध एवं 3.82 मीटर भराव क्षमता का पूंजेला तालाब लबालब होकर बीती रात छलक कर दोनों सरोवरों पर चादर चल रही है।
इधर 8.50 मीटर भराव क्षमता के कांठडी बांध में जल स्तर 1.40 मीटर पर ही ठहरा हुआ है जो सील लेवल से भी काफी नीचे है। इधर 4.60 मीटर का गलियाणा बांध में अभी तक 1.50 मीटर पानी आया है जो अपर्याप्त है।