
भरतपुर में लगातार मूसलाधार बारिश से लबालब बंध बारैठा बांध। फोटो पत्रिका
Bharatpur Weather Alert : रविवार देर रात बयाना और आसपास के इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश के चलते भरतपुर जिले का सबसे बड़ा बारैठा बांध लबालब हो गया है। कैचमेंट क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ा और सोमवार सुबह यह 28 फीट के पार पहुंच गया, जबकि इसकी कुल भराव क्षमता 29 फीट है। जल संसाधान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान कुल 71 एमएम बारिश दर्ज की गयी। हालात को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने एहतियात के तौर पर बांध के तीन गेट 4-4 फीट खोल दिए हैं, जिससे पानी की नियोजित निकासी की जा सके।
बांध से छोड़ा गया पानी तेज गति से नीचे की ओर बहते हुए ककरऊआ गांव तक पहुंच गया है। इससे डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में बसे लोगों के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है। इसको लेकर जल संसाधन विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है।
विभाग के सहायक अभियंता दशरथ सिंह ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे न केवल खुद सुरक्षित रहें, बल्कि अपने मवेशियों को भी सुरक्षित स्थान पर ले जाएं।
तेज बहाव के कारण बयाना-बसेड़ी स्टेट हाईवे पर पानी की चादर चल रही है, जिससे सड़क मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है। कई जगहों पर वाहन चालकों को रुकना पड़ा और आवागमन धीमा हो गया। जल संसाधन विभाग की ओर से बांध पर निगरानी के लिए एक दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। वहीं, स्थानीय प्रशासन भी पूरी सतर्कता बरत रहा है। उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और संभावित आपदा प्रबंधन के इंतजामों को परख रहे हैं।
प्रशासन ने आमजन से आह्वान किया है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और विभागीय निर्देशों का पालन करें। वहीं, बांध क्षेत्र में अनावश्यक रूप से जाने से बचें, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
Updated on:
15 Jul 2025 01:17 pm
Published on:
15 Jul 2025 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allभरतपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
