
आवास की पूरी होगी आस
आवास की पूरी होगी आस
पीएम आवास योजना
- डूंगरपुर में 29 हजार 978 को मिलेगा आवास
डूंगरपुर. प्र्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले के 29 हजार 978 जरूरतमंद लोगों के आवास की आस पूरी होगी। जिला कलक्टर कानाराम ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ब्लॉक चीखली में 3055, दोवड़ा में 3055, गलियाकोट में 1300, झौंथरी में 1650, साबला में 4191, आसपुर में 2953, डूंगरपुर में 3264, बिछीवाड़ा में 2952, सागवाड़ा में 2952 तथा ब्लॉक सीमलवाड़ा में 4606 के लक्ष्य दिए हैं।
यह नहीं होंगे पात्र
सामाजिक, आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 के डाटा के आधार पर ग्रामसभा से अनुमोदित तैयार वरीयता सूची के परिवार पात्र होंगे। इसमें आवासविहिन, कच्चा आवास वाले ऐसे परिवार जिन्हें पूर्व में अन्य योजना से लाभ नहीं मिला है। वहीं, निर्धारित 14 मापदंड नहीं होने पर ही मान्य होंगे। इसमें मोटरसाइकिल दुपहिया, तिपहिया, चौपहिया वाहन, मछली नाव होने, मैकेनाइज्ड तिपहिया, चौपहिया वाहन, कृषि उपकरण, किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 50 हजार या उससे अधिक होने, परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी होने, परिवार के गैर कृषि उद्यमों का सरकार के साथ पंजीकृत होने, परिवार के किसी भी सदस्य की आय अधिकतम 10 हजार प्रतिमाह या अधिक होने या इनकम टेक्स दाता होने, व्यावसायिक कर देने पर, स्वयं के घर फ्रिज होने, लैंडलाइन फोन, स्वयं के पास ढाई अकड़ से अधिक सिंचिंत जमीन, एक सिंचित उपकरण होने पर, पांच एकड या अधिक सिंचित भूमि के मालिक के साथ दो या अधिक मौसमी फसल होने, साढ़े सात एकड भूमि के साथ अधिक का एक सिंचाई उपकरण के साथ होने या किसी अन्य आवास योजना से पूर्व में लाभाविन्त होने पर पात्र नहीं होंगे।
यह दस्तावेज होंगे संलग्न
सीईओ दीपेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी अथवा आवास सहायक टैग अधिकारी पात्र परिवार का आवेदन दस्तावेज के साथ तैयार कर पंचायत समिति को स्वीकृति के लिए भेजेगा। आवदेक का फोटो, सीबीएस बैंक खातापास बुक की फोटो प्रति, प्रस्तावित निर्माण की जमीन से सबंधित विवरण की प्रति, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटो प्रति, आधारकार्ड की एक फोटो प्रति मय सहमति, मोबाइल नम्बर, एसईसीसी 2011 की जनगणना के आधार पर तैयार अंतिम वरीयता सूची से पात्र परिवारों की ग्राम पंचायत को आवंटित लक्ष्यानुसार वरीयता क्रम, लाभार्थी के वर्तमान निवास स्थान एवं आवास निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल का मोबाइल ऐप आवास ऐप की सहायता से टैग अधिकारी निगरानी में आवास सॉफ्ट पर फोटो अपलोड करना होगा। इस पर स्वीकृति के साथ पीएफएमएस के माध्यम से प्रथम किश्त की राशि लाभार्थी के खाते में जमा होगी।
Published on:
18 Jun 2020 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
