12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर

video-ग्रेड पे एवं पदनाम परिवर्तन के लिए एकजुट हुई एएनएम-एलएचवी

डूंगरपुर. एलएचवी/एएनएम संघ ऑफ राजस्थान की डूंगरपुर की कार्यकारिणी ने मंगलवार को अपनी विभिन्न लंबित मांगों के त्वरित समाधान को लेकर जिलाध्यक्ष पुष्पा मीणा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपा।

Google source verification

ग्रेड पे एवं पदनाम परिवर्तन के लिए एकजुट हुई एएनएम-एलएचवी
– नारेबाजी कर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
डूंगरपुर. एलएचवी/एएनएम संघ ऑफ राजस्थान की डूंगरपुर की कार्यकारिणी ने मंगलवार को अपनी विभिन्न लंबित मांगों के त्वरित समाधान को लेकर जिलाध्यक्ष पुष्पा मीणा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष पुष्पा मीणा ने बताया कि कोरोना काल में स्वयं की जान जोखिम में डाल कर दिन रात मेहनत करने वाली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं महिला स्वास्थ्य दर्शिका (एएनएम-एलएचवी) वर्षों से अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्षरत है। लेकिन, उनकी मांग अनसुनी की जा रही है। ज्ञापन में बताया कि एएनएम एवं एलएचवी की योग्यता एवं कार्य समायावधि तृतीय वेतन श्रृंखला शिक्षक के समान है। इसके बावजूद सरकार ने दोनों के लिए अलग-अलग वेतनमान तय कर रखे हैं। तृतीय श्रेणी शिक्षक 12वीं के बाद डीएलएड के दो वर्षीय डिप्लोमा के बाद लगते हैं। इसी तरह एएनएम एवं एलएचवी भी 12वीं के बाद दो वर्षीय डिप्लोमा के आधार पर ही चयनित होकर आती हैं। पर, वर्तमान में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को मात्र 2800 तथा महिला स्वास्थ्य दर्शिका को 3600 ग्रेड पे दी जा रही है। जबकि, इनकी क्रमश: 3600 एवं 4200 ग्रेड पे न्यायोचित्त है। ज्ञापन में एएनएम का पदनाम पब्लिक हेल्थ नर्स ऑफिसर एवं एलएचवी का पदनाम सीनियर सर्किल हेल्थ ऑफिसर करने की भी मांग रखी गई। ज्ञापन में चेतावनी दी कि यदि सरकार समय रहते मांग पूरी नहीं करती है, तो पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य कार्यकर्ताएं मजबूरन आंदोलन की राह अपनाएगी। इस मौके पर कोषाध्यक्ष रेणु भट्ट, महामंत्री नर्वदा परमार, ललिता, रमिला, निर्मला, निर्मला कलासुआ, आशा रोत, भगवती, शीला, बबलीदेवी, सीता, अनिता चौधरी, पुष्पा, नर्वदा पाटीदार, आशा, वीणा, शोभना, शारदा, इंदुबाला आदि शामिल हुए।