29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर

काली पट्टी बांध आयुक्त का किया विरोध

डूंगरपुर. डूंगरपुर नगर परिषद् के आयुक्त के विरोध में उतरे सभापति, उपसभापति सहित कुछ पार्षदों का विरोध गुरुवार को भी जारी रहा। विरोध स्वरूप सभापति, उपसभापति सहित कई पार्षद काली पट्टी बांध कर बुधवार को परिषद् पहुंचे तथा उन्होंने आमजन से जुड़े कार्य किए। सभापति अमृतलाल कलासुआ व उपसभापति सुदर्शन जैन सहित पार्षद परिषद् कार्यालय पहुंचे।

Google source verification

काली पट्टी बांध आयुक्त का किया विरोध
नगर परिषद् सभापति व आयुक्त के बीच चल रहे विवाद का मामला
डूंगरपुर. डूंगरपुर नगर परिषद् के आयुक्त के विरोध में उतरे सभापति, उपसभापति सहित कुछ पार्षदों का विरोध गुरुवार को भी जारी रहा। विरोध स्वरूप सभापति, उपसभापति सहित कई पार्षद काली पट्टी बांध कर बुधवार को परिषद् पहुंचे तथा उन्होंने आमजन से जुड़े कार्य किए। सभापति अमृतलाल कलासुआ व उपसभापति सुदर्शन जैन सहित पार्षद परिषद् कार्यालय पहुंचे। सभापति कलासुआ ने सभापति कक्ष में बैठक ली और आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन जारी रखने की बात की। बैठक में भुपेश सुथार, अशोक चौबीसा, राजेश रोत, प्रियंका रोत, शार्दूलङ्क्षसह राठौड़, डायालाल पाटीदार, फरजाना, धर्मिष्ठा श्रीमाल, बाबूलाल श्रीमाल, भावना राव, हीना जोशी, महालक्ष्मी कोटडिय़ा, भूपेश शर्मा, नरेश यादव, सूर्यङ्क्षसह राठौड़, भानुकुमार सेवक आदि मौजूद थे। पर, इसमें से कई पार्षद विरोध में शामिल नही हुए। गौरतलब है कि आयुक्त दुर्गेश रावल के खिलाफ सभापति, उपसभापति सहित अन्य पार्षदों ने जिला कलक्टर को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में बोर्ड की बैठक नहीं करवाने, परिषद् के कार्य नहीं करने आदि के आरोप लगाए थे। इसमें कार्रवाई नहीं होने पर विरोध जारी रखने की मांग थी। इस पर बुधवार को भी विरोध किया।