7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dungarpur News : लंदन में पिता की मृत्यु, 28 दिन बीत गए शव स्वदेश नहीं आया, पुत्र ने केंद्रीय मंत्री से लगाई गुहार, लिखा मार्मिक पत्र

Dungarpur News : लंदन में पिता फकीरा भागरिया की मौत हो गई। 28 दिन बीत गए। पर शव स्वदेश भारत नहीं आने से डूंगरपुर के सागवाड़ा में परिवार व्यथित हैं। अंत में परेशान होकर बेटे एवं परिजन ने केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को मार्मिक पत्र लिखा।

less than 1 minute read
Google source verification
Dungarpur News Father Fakira Bhagriya Died in London Son Deceased Appealed to Union Minister Gajendra Singh Shekhawat wrote a touching letter

लंदन में फकीरा भागरिया और केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (पत्रिका फोटो)

Dungarpur News : लंदन में पिता की मौत के 28 दिन बीतने के बावजूद शव स्वदेश नहीं आने से डूंगरपुर के सागवाड़ा में परिवार व्यथित हैं। पिछले कई दिनों से प्रयास करने के बावजूद सफलता नहीं मिलने पर मृतक के बेटे एवं परिजन ने केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को मार्मिक पत्र भेजकर पिता के शव को भारत लाने में सहयोग करने की गुहार लगाई हैं।

केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, लगाई गुहार

जानकारी के अनुसार सागवाड़ा के गामठवाडा के भैयालाल भागरिया भील व परिवार ने केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में बताया कि उसके पिता फकीरा भागरिया भील 25 वर्षों से लंदन के एल्पेर्टोप्न वेम्बले में एलिड रोड स्थित सनातन हिन्दू मंदिर में कार्यरत थे। उनका भारत आना-जाना बना रहता था। वे लंदन में इसी मंदिर में निवासरत थे।

28 दिन बाद भी घर नहीं लाया जा सका शव

पिता की तबीयत खराब होने से 21 अप्रेल, 2025 को लंदन के निवास पर उनकी मृत्यु हो गई। उनका पार्थिव शरीर लंदन में हेरो के वाटफोर्ड रोड स्थित ब्रेंट हेरो बर्नेट मोर्चरी में रखा हुआ है। बेटे ने बताया कि मृत शरीर को भारत लाने मन्दिर के चैयरमेन नरेन्द्र ठक्कर के मार्फत हर तरह की कार्रवाई करने के बावजूद पिता के मृत शरीर को 28 दिन बाद भी स्वदेश घर नहीं लाया जा सका है।

ओसीआर कार्ड जारी नहीं, शव लाने में हो रही परेशानी

करीब एक माह बाद भी अंत्येष्टि नहीं होने से परिवार व्यथित व दुखी है। पिता को उनकी मृत्यु के नौ दिन पहले ही वहां की नागरिकता मिलने से ओसीआर कार्ड जारी नहीं होने से शव को स्वदेश लाने में परेशानी आ रही है।

यह भी पढ़ें :भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा का बड़ा बयान, सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली तो आज कर दूंगा सरेंडर