3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तम्बाकू फ्री यूथ अभियान के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताएं

डूंगरपुर. निरोगी राजस्थान अभियान तम्बाकू मुक्त राजस्थान-60 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत 'टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन के अंतर्गत सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के प्रावधानों की प्रभावी क्रियान्विति के लिए निदेशालय स्तर से सोशल मीडिया प्लेट फार्म जागरुकता अभियान शुरू किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
तम्बाकू फ्री यूथ अभियान के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताएं

तम्बाकू फ्री यूथ अभियान के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताएं

तम्बाकू फ्री यूथ अभियान के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताएं
डूंगरपुर. निरोगी राजस्थान अभियान तम्बाकू मुक्त राजस्थान-60 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत 'टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन के अंतर्गत सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के प्रावधानों की प्रभावी क्रियान्विति के लिए निदेशालय स्तर से सोशल मीडिया प्लेट फार्म जागरुकता अभियान शुरू किया है। ऑनलाइन तम्बाकू मुक्त वीडियो संदेश, ऑनलाइन तम्बाकू मुक्त युवा पेंटिंग और स्लोगन, ऑनलाइन तम्बाकू मुक्त युवा सेल्फी प्रतियोगिता, तम्बाकू मुक्त युवा जागरुकता वीडियो संदेश प्रतियोगी आयोजित की जा रही है। कार्ययोजना अंतर्गत राज्य तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, एनएचएम राजस्थान सरकार द्वारा एनएआरसी संप्रीति संस्थान, फिल्म संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में सोशल मीडिया आधरित एक डिजिटल जागरुकता अभियान व वीडियो प्रतियोगिता होगी।

यह होगी प्रतियोगिताएं
1. तम्बाकू मुक्त युवा सेल्फी प्रतियोगिता होगी। युवा को सेल्फी फोटो को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना होगा।
2. तम्बाकू मुक्त यूथ पेन्टिंग व स्लोगन प्रतियोगिता होगी। इसमें तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव, नशा मुक्ति, प्रदेश के मनोरम दृश्यों के साथ तम्बाकू मुक्त राजस्थान विषयों पर पेंटिंग अथवा स्लोगन लिख कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना है।
3. ऑनलाइन तम्बाकू मुक्त युवा वीडियो संदेश प्रतियोगिता होगी। तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव अथवा नशा छोडने, नशा मुक्ति के संदेश वाला 30 सैकण्ड से दो मिनट तक का वीडियो बनाकर कर सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर पोस्ट करना होगा।

यह करना होगा
प्रतियोगिता से संबंधित हैश टैग टोबेको फ्री यूथ पेंटिंग कॉन्टेट, टोबेको फ्री यूथ स्लोगन कॉन्टेन्ट, टोबेको फ्री यूथ सेल्फी कॉन्टेट, टोबेको फ्री यूथ वीडियो कॉन्टेट का प्रयोग अनिवार्य रुप से करते हुए संबंधित गूगल फार्म भरना होगा। पोस्ट का लिंक देना होगा। नियमावली, प्रतियोगिता से जुड़े अन्य अपडेट्स के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सोशल मीडिया पेज पर संपर्क कर सकते हैं।