22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर : किसान सेवा केंद्र का लोकार्पण

गाामड़ा ब्राह्मणिया गांव में किसान सेवा केन्द्र सहित अन्य का लोकार्पण

less than 1 minute read
Google source verification
Dungarpur : Opening of Kisan Seva Kendra

Dungarpur : Opening of Kisan Seva Kendra

'सरकार का मकसद कल्याणकारी योजना का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब व्यक्ति तक पहुंचाने का है।' यह बात विधायक अनिता कटारा ने गामड़ा ब्राह्मणिया के लक्ष्मीनारायण मंदिर चौक में सोमवार को सड़क, पुलिया विस्तार व किसान सेवा केंद्र के उद्घाटन समारोह में कही।

कटारा ने गामड़ा ब्राह्मणिया से ओबरी तक बनी 110 लाख की सड़क, दस लाख की लागत से बने नवनिर्मित किसान सेवा केंद्र के भवन का लोकार्पण व गांव में दस लाख रुपए की लागत से होने वाले पुलिए के विस्तार की आधारशिला रखी।

अध्यक्षता प्रधान रेखा रोत ने की। भाजपा जिला महामंत्री अशोक पटेल, जिला उपाध्यक्ष सुनील पंड्या, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अनिल पुरोहित, उपाध्यक्ष चंदनसिंह चौहान, महामंत्री भोपालसिंह पंवार, चिराग मेहता, नाथूलाल पाटीदार, अनूपसिंह चौहान, गौतम प्रजापत, सरपंच पूंजालाल डामोर, प्रहलादसिंह आदि मौजूद थे।

ग्रामीणों ने गांव में पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने, पानी की टंकी बनाने व गामड़ा से गोवाड़ी, रंथोर, उदयपुरा की नई सड़कें बनाने सहित विद्या निकेतन विद्यालय के मैदान को समतल करने की मांग विधायक से की। स्वागत कांतिशंकर उपाध्याय ने किया। संचालन पवन पंड्या ने किया।

ये भी पढ़ें

image