18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी कार्रवाई: डूंगरपुर पंचायत समिति दफ्तर कुर्क, सभी को बाहर निकाल लगा दी SEAL, जाने क्या है मामला?

Dungarpur Panchayat Samiti Office Sealed by Court Orders: डूंगरपुर पंचायत समिति कार्यालय को कोर्ट के आदेश के बाद सील कर दिया गया। डीजे कोर्ट के कुर्की के आदेश पर भवन को सील करने की कार्रवाई पूरी की गई। मामला एक ट्रेडिंग कंपनी की बकाया अमानता राशि और उसके ब्याज से जुड़ा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Dungarpur Panchayat Samiti Office Sealed by Court Orders

डूंगरपुर।

डूंगरपुर पंचायत समिति कार्यालय को कोर्ट के आदेश के बाद सील कर दिया गया। डीजे कोर्ट के कुर्की के आदेश पर भवन को सील करने की कार्रवाई पूरी की गई। मामला एक ट्रेडिंग कंपनी की बकाया अमानता राशि और उसके ब्याज से जुड़ा है।


जानकारी के मुताबिक़ वर्ष 2000 में मेसर्स चित्तौड़ा ट्रेडिंग कंपनी ने दुकान निर्माण के लिए तीन लाख रूपए जमा करवाए थे। लेकिन बाद में डूंगरपुर पंचायत समिति ने अमानता राशि ही नहीं लौटाई। बार-बार निवेदन करने के बाद भी जब राशि नहीं लौटाई गई तब कंपनी ने कोर्ट की शरण ली।

कंपनी ने कोर्ट को बताया कि समिति उसकी अमानता राशि नहीं लौटा रही है। कंपनी ने राशि की गणना करते हुए बताया कि अब तक 12 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से तक़रीबन 10 लाख रुपए बकाया हैं, जो उसे लौटाए जाएँ।


प्रार्थी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पंचायत समिति को कुर्क करने के आदेश दे दिए। कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई करने के लिए सेल अमीन मय दाल-बल के साथ पंचायत समिति के दफ्तर पहुंचे और कुर्की की कार्रवाई शुरू की।


इधर, कार्रवाई की खबर सुनकर प्रधान लक्षमण कोटेड़ और बीडीओ भी दफ्तर पहुँच गए। दोनों पक्षों के बीच कुछ देर वार्ता हुई। लेकिन वार्ता विफल होने और कोर्ट के आदेश के बाद कुर्की कार्रवाई पूरी की गई। कार्रवाई के लिए दफ्तर को खाली करवाया गया और कमरों को बंद करके उसपर सील लगाकर कुर्क किया गया।


बड़ी खबरें

View All

डूंगरपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग