
सागवाड़ा में झमाझम बारिश से लबालब हुआ गमरेश्वर तालाब। धंबोला में सुबह में गिरी बारिश। फोटो पत्रिका
Rajasthan Weather : राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा शहर में मंगलवार शाम को हुई झमाझम बारिश से चहुंओर पानी-पानी हो गया। यहां पर 137 मिमी बारिश दर्ज की गई। शाम के समय आसमान में काले बादल छा गए। पहले धीरे फिर झमाझम बारिश हुई। लगातार एक घण्टे तक हुई झमाझम बारिश से शहर के मसानिया तालाब, लोहारिया तालाब, गमरेश्वर तालाब के अलावा खातेदारी सांसरिया तालाब में पानी की आवक हुई है। बारिश से बांसवाड़ा मार्ग पर स्थित गमरेश्वर तालाब लबालब हो गया तथा ओटा निकल गया। बारिश में आधे शहर का पानी गमरेश्वर तालाब में पहुंचता है। बारिश से शहर तथा आसपास के गांवों के खेत पानी से भर गए। जिससे किसानों के चेहरे खिल गए।
तहसील में स्थापित कंट्रोल रुम के अनुसार मंगलवार सुबह से शाम चार बजे तक 19 मिमी एवं शाम चार बजे से बुधवार सुबह आठ बजे तक 118 मिमी बारिश दर्ज की गई। 24 घण्टे के दौरान सागवाड़ा में 137 मिमी बारिश दर्ज की गई।
पीठ- सीमलवाड़ा तहसील क्षेत्र में सुबह 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में तहसील रिकॉर्ड में 11 मिमी बरसात दर्ज की गई। रात भर हल्की बूंदाबांदी हुई।
बनकोड़ा- कस्बे में मंगलवार शाम को मेघों की गर्जना के बीच झमाझम बरसात हुई। इससे उमस से परेशान लोगों का राहत मिली।
धंबोला- धंबोला कस्बे में बुधवार सुबह मौसम ने करवट ली। बादलों की लुकाछिपी के बीच लगभग आधे घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे लोगों को कुछ देर के लिए गर्मी से राहत मिली। हालांकि, बारिश रुकते ही सूरज ने दोबारा तेवर दिखाने शुरू कर दिए और वातावरण में तेज़ उमस बढ़ गई। दिन चढ़ते ही तापमान फिर से बढ़ गया और लोग गर्मी से परेशान नजर आए।
जिले में 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश सागवाड़ा में 137 एमएम व सबसे कम सीमलवाड़ा में 11 एमएम दर्ज की गई। जिले में आसपुर सोमकमला आम्बा में 69, सीमलवाड़ा में 11, सागवाड़ा में 137, डूंगरपुर में 16, आसपुर 91, चीखली में 31, देवल में 50, गलियाकोट में 32, गणेशपुर में 38, बिछीवाड़ा में 15, निठाउवा में 12, साबला में 15 व वैजा में 16 एमएम दर्ज की गई।
सागवाड़ा के लिए प्रमुख पेयजल स्त्रोत लोडेश्वर बांध में पानी की आवक हुई है। लोडेश्वर बांध की भराव क्षमता 522 एमसीएफटी के मुकाबले 147 एमसीएफटी पानी का भराव हो चुका है। गड़ा झुमजी में 3.50 मी के मुकाबले .13 मी, टामटिया में 3.20 मी के मुकाबले 45 मी पानी का भराव हुआ है।
Published on:
26 Jun 2025 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
