
ये कैसा कंट्रोल रूम: फोन नंबर ही बंद, मोबाइल नंबर से कई अनभिज्ञ
डूंगरपुर जिले में चिकित्सा विभाग में व्यवस्थाएं मनमर्जी से चल रही है। ताजा मामला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय नियंत्रण कक्ष से जुड़ा हुआ है। यहां तीन शिफ्ट में 24 घंटों के लिए कार्मिकों की ड्यूटी तो लगा रखी है, लेकिन नियंत्रण कक्ष का जो नंबर कार्यालय में चस्पा कर रखा है, वो ही बंद है। ऐसे में व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा हो रहा है। उल्लेखनीय है कि नियंत्रण कक्ष पर जिलेभर में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी समस्याओं एवं जानकारी देने के लिहाज से स्थापित कर रखा है।
नहीं दे पाए जानकारी
दोपहर में कार्यालय में हेल्प डेस्क पर सन्नाटा पसरा हुआ था। एक कार्मिक समीप की कुर्सी पर बैठे हुए थे। उनसे जब हेल्प लाइन नंबर की जानकारी ली तो उन्होंने 232486 नंबर बताया। इस पर कॉल करने पर बंद आया। इसके अन्य नंबर की जानकारी वे नहीं दे पाए। यहां नियुक्त कार्मिकों के बारे में समीप के ही कमरे में बैठे कार्मिकों से जानकारी के प्रयास किए तो उनकी ओर से भी अनभिज्ञता जता दी गई। इधर, विभाग की आरे से एक मोबाइल नंबर हेल्प लाइन नंबर के तौर पर जारी कर रखा है, लेकिन इसकी जानकारी कई लोगों को अब भी नहीं है।
इनका कहना हैपुराना नंबर खराब है। मोबाइल नंबर 9256680108 को हेल्प लाइन नंबर के रूप में जारी किया गया है।
डॉ अलंकार गुप्ता, सीएमएचओ डूंगरपुर
Published on:
13 Oct 2023 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
