29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शो-पीस बन कर रह गई आमजन के लिए लगाई ई-मित्र प्लस मशीनें

e-mitra plus machine : आधुनिक तकनीक के माध्यम आमलोगों को एक ही छत के नीचे कई तरह की सरकारी और निजी सेवा ( Government and Private Services ) मिले, इसी उद्देश्य से पूर्व सरकार की ओर से शुरू की गई ई-मित्र प्लस मशीने विभागीय कार्यालयों व उपखंड की पंचायतों में शो-पीस बन कर रह गई है। इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है। आमजन में जागरुकता व जानकारी के अभाव में कई माह बीत जाने के बाद भी अब तक इन मशीनों का आमजन उपयोग नहीं कर रहा है। छह माह अधिक समय से ये मशीनें कई सरकारी कार्यालयों में धूल फांक रही है।

3 min read
Google source verification
e mitra puls machin

शो-पीस बन कर रह गई आमजन के लिए लगाई ई-मित्र प्लस मशीनें

देवेन्द्र सिंह/ डूंगरपुर. आधुनिक तकनीक के माध्यम आमलोगों को एक ही छत के नीचे कई तरह की सरकारी और निजी सेवा मिले, ( Government and Private Services ) इसी उद्देश्य से पूर्व सरकार की ओर से शुरू की गई ई-मित्र प्लस मशीने ( e mitra plus machine ) विभागीय कार्यालयों व उपखंड की पंचायतों में शो-पीस बन कर रह गई है। इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है। आमजन में जागरुकता व जानकारी के अभाव में कई माह बीत जाने के बाद भी अब तक इन मशीनों का आमजन उपयोग नहीं कर रहा है। छह माह अधिक समय से ये मशीनें कई सरकारी कार्यालयों में धूल फांक रही है। इसी के साथ ही ग्रामीण इलाकों में सरकार की ओर से हर ग्राम पंचायत में एक-एक ई-मित्र प्लस कियोस्क मशीन रखवाई थी। लेकिन ग्रामीण इलाको में भी जागरुकता व इंटरनेट कनेक्टिविटी ( internet connectivity ) के अभाव में मशीनों का पूरा उपयोग नहीं हो पा रहा है। कुछ जगह तो मशीनों को इंस्टॉल भी नहीं किया गया। सरकारी कार्यालयों में इन मशीनों के शुरू होने से लोगों को दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे मगर विभागीय लापरवाही से मशीनें उपयोग में नहीं आ रही है। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि ई-मित्र प्लस संचालक मशीन की आई-डी बंद ना हो इसके लिए महीने में एक बार जाकर स्वयं इन मशीनों से ट्रांजेक्शन करते हैं।
लक्ष्य टारगेट पूरा करने का
विभाग का लक्ष्य केवल मशीनों को इंस्टॉल करने का टारगेट पूरा करने का है। इसके चलते यह मशीन कार्यालयों में पहुंच तो गई हैं, लेकिन अब तक कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को इस मशीन को संचालन कैसे होता है इसकी जानकारी नहीं है और न ही अब तक किसी ऑपरेटर को इसके संचालन के लिए नियुक्त किया गया है। जिसके कारण कार्यालयों में आने लोग इन ई-मित्र मशीन का उपयोग नहीं कर पा रहे जिससे यह मशीनें महज शो-पीस बन कर रह गई हैं। जिले में 372 में से 329 मशीने इंस्टॉल की जा चुकि है। राजीव गांधी सेवा केन्द्र, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग, कलक्टरी, सेशन कोर्ट, नगर परिषद सहित अन्य में ई मित्र प्लस कियोस्क मशीन लगाई गई है।


ये सुविधाएं है ई-मित्र प्लस में
ई-मित्र प्लस मशीन दिखने में एटीएम जैसी दिखाई देती है। इसमें 32 इंच एलईडी के साथ मॉनिटर डिवाइस, वेब कैमरा, कैश असेप्टर, कार्ड रीडर, मैटलिक की बोर्ड, रसीद के लिए वार्मल प्रिंटर, लेजर प्रिंटर आदि मौजूद हैं। मशीन में मौजूद वेब कैमरे से आम नागरिक उच्चाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत भी कर सकते हैं। प्रत्येक ई-मित्र प्लस मशीन की अनुमानित लागत 2 लाख 15 हजार रुपए बताई जा रही है।

मशीन में उपलब्ध सारी सेवाएं
आमजन को अपने विभागीय कार्यों के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़े इसलिए इस मशीन से गिरदावरी, जमाबंदी की नकल, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र का प्रिन्ट, बिजली-पानी बिल जमा करने सहित अनेक प्रकार की सरकारी व निजी सेवाएं आधुनिक तकनीक के माध्यम से देने के लिए राज्य सरकार ने ई-मित्र प्लस योजना पूर्व में चलाई थी, इसके तहत सभी ग्राम पंचायतों व सरकार के विभागीय कार्यालयों में मशीनों को भेजा गया था। इसके अलावा इन मशीनों के माध्यम से पानी-बिजली, गैस, पोस्टपैड मोबाइल सहित सभी तरह के बिल भी जमा करा सकते हैं। बिल राशि का पेमेंट (payment deposit ) एटीएम की तरह कार्ड से होता हैं।
यही नही एटीएम की डिपोजिट मशीन की तरह कैश डालकर भी बिल जमा किया जा सकता है। इसी के साथ ही मशीन पर सभी प्रकार के प्रमाण-पत्र भी प्रिंट लिए जा सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि उपभोक्ता का इससे मिलने वाली सेवाओं का चार्ज कम से कम 10 रुपए व अधिक से अधिक 50 रुपए तक रखा हैं।

यहां बंद पड़ी मशीने
शहर के डीईओ प्रारम्भिक, सीएमएचओ, रोडवेज का नया बस स्टैंड सहित कई सरकारी कार्यालयों और ग्राम पंचायतों मशीने बंद पड़ी है और धूल फांक रही हैं। यहां पर इन मशीनों का कोई उपयोग नहीं हो रहा है। वहीं डीईओ कार्यालय में तो यह मशीन कचरा पात्र बन गई है।

अधिकारी ने कहा...
ई मित्र प्लस मशीन का संचालन एटीएम की तरह ही होता है। मशीने लगाने से पहले विभाग की ओर से जन जागरुकता अभियान चलाया गया था और सरकारी कार्यालयों और ग्राम पंचायतों में डेमो देकर संचालन के बारे में बताया गया थ।
सुनील डामोर, उपनिदेशक, सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग, डूंगरपुर


बड़ी खबरें

View All

डूंगरपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग