23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस जिले में गुजरात के रास्ते कोविड की एन्ट्री, जिला अस्पताल में कोविड-19 वार्ड शुरू

गुजरात के रास्ते से एक बार फिर दक्षिणी राजस्थान के डूंगरपुर जिले में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। कोविड-19 के नए वेरिएंट की सक्रियता के साथ ही चिकित्सा महकमा सजग हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
dungarpur corona

डूंगरपुर. जिला अस्पताल में कोविड-19 को लेकर तैयार किया वार्ड। Photo- Patrika

डूंगरपुर। गुजरात के रास्ते से एक बार फिर दक्षिणी राजस्थान के डूंगरपुर जिले में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। जिला मुख्यालय पर 65 वर्षीय वृद्ध में की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही चिकित्सा महकमा एवं प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। संबंधित रोगी के क्षेत्र के परिवारजनों एवं पड़ोसियों आदि की स्क्रीनिंग शुरू कर दी हैं। हालांकि, मरीज की हालात सामान्य है तथा चिकित्सकों की निगरानी में घर पर ही उपचाररत है।

18 बेड का विशेष वार्ड तैयार

कोविड-19 के नए वेरिएंट की सक्रियता के साथ ही चिकित्सा महकमा सजग हो गया है तथा आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला मुख्यालय पर स्थित श्रीहरिदेव जोशी राजकीय चिकित्सालय की नई बिल्डिंग में आईसीयू वार्ड के ठीक पास ही 18 बेड का विशेष वार्ड तैयार कर दिया है। फिलहाल यहां एक भी मरीज भर्ती नहीं है। लेकिन, वेरिएंट का असर बढ़ता है और मरीज बढ़ते हैं, तो 50 बेड का नया वार्ड भी तैयार किया जा रहा है।

ऑक्सीजन के लिए नहीं भटकना पड़ेगा

नई दिल्ली में कोविड-19 के नए वेरिएंट के सामने आने के साथ ही जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट सहित ऑक्सीजन सप्लाई, ऑक्सीजन इस्ंट्रक्टर की उपलब्धता एवं उनके क्रियाशीलता आदि की जांच कर लेने के दावे किए जा रहे हैं। वहीं, 300 से अधिक ऑक्सीजन सिलेण्डर भी तैयार हैं। हालांकि, चिकित्सालय के नए वार्डों में केन्द्रीय ऑक्सीजन प्रणाली के चलते वार्डों के बेड तक सीधे ‘प्राणवायु’ पहुंचने के पुख्ता प्रबंध है।