24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी ने घूमने के लिए कहा, नहीं मानी तो प्रेमिका की पीठ में घोंपा चाकू

Rajasthan News: घर में घुसकर धारदार हथियार से वार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के अनुसार गत सोमवार को हनेला निवासी अंजना पत्नी पप्पु परमार ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी ननद अनिता को उसके प्रेमी सज्जनपुरा वरदा निवासी हितेश पुत्र जगजी रोत ने चाकू मार घायल कर दिया।

2 min read
Google source verification
murder_news.jpg

सागवाड़ा. Murder News: घर में घुसकर धारदार हथियार से वार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के अनुसार गत सोमवार को हनेला निवासी अंजना पत्नी पप्पु परमार ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी ननद अनिता को उसके प्रेमी सज्जनपुरा वरदा निवासी हितेश पुत्र जगजी रोत ने चाकू मार घायल कर दिया। घायल अनिता की ईलाज के दौरान महाराणा भोपाल राजकीय चिकित्सालय उदयपुर में बुधवार को मृत्यु हो गई। पुलिस अधीक्षक कंवरिया ने शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन चारण एवं पुलिस उप अधीक्षक विक्रम सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी हरेन्द्र सिंह सौदा के नेतृत्व में उप निरीक्षक अश्विनी कुमार, हेड कांस्टेबल हरिसिंह, कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, लोकेन्द्र सिंह, प्रकाश, अजयराजसिंह एवं भीमराज की टीम का गठन किया। जांच तथा मुखबिर से संपर्क पर हत्या आरोपी वरदा थानान्तर्गत सज्जनपुरा निवासी हितेश (22) पुत्र जगजी रोत द्वारा करना पाया गया। टीम ने हितेश रोत की तलाश कर थाने पर लाकर गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें : 12 साल की लड़की से शिक्षक ने टॉयलेट में किया रेप, 3 दिन सहती रही पीड़ा, सिसकियों से सहमा अस्पताल


चलने से इंकार पर घोपा चाकू
जांच के दौरान मृतका हनेला निवासी अनिता पुत्री कांतिलाल परमार एवं आरोपी हितेश रोत के बीच विगत पांच साल से प्रेम संबंध थे। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। पहले तो अनिता के परिजनों ने सगाई करने से मना कर दिया। बाद में अनिता के परिवार ने हामी भरी थी मगर सगाई की रस्म होना बाकी थी। मृतका अनिता के माता-पिता सोमवार को उदयपुर गए। प्रेमी हितेश रोत उससे मिलने घर हनेला गया। जहां पर उसने अनिता को अपने साथ घूमने के लिए चलने का बोला, जिस पर अनिता ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर अनिता व हितेश के बीच बहस हो गई। हितेश ने आवेश में आकर अनिता की पीठ में चाकू घोंप दिया तथा मौके से भाग गया। इलाज के दौरान अनिता की उदयपुर में मृत्यु हो गई।