
फाइल फोटो पत्रिका
Dungarpur : डूंगरपुर में सागवाड़ा के राजकीय महाविद्यालय सागवाड़ा, राजकीय कन्या महाविद्यालय गलियाकोट, राजकीय महाविद्यालय साबला एवं चिखली में स्नातक प्रथम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 3 जुलाई तक बढ़ाई गई है।
प्राचार्य डा. सुनीता सेंगाड़ा ने बताया कि सागवाड़ा के राजकीय महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष के कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन चार जून से प्रारंभ हो चुके हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई तक बढ़ाई गई है। महाविद्यालय में स्नातक कला प्रथम वर्ष में 300 सीट, विज्ञान संकाय में 88 सीट एवं वाणिज्य संकाय में 100 सीट उपलब्ध है। विद्यार्थियों को ई-मित्र पर जाकर एसएसओ आईडी से आयुक्तालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डा. कृष्णबलदेव सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रथम वरियता सूची और प्रतीक्षा सूची जारी होने के बाद विद्यार्थियों को महाविद्यालय में व्यक्तिश: उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन कराना होगा।
राजकीय कन्या महाविद्यालय गलियाकोट में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए तीन जुलाई अंतिम तिथि रखी गई है। प्रवेश के लिए विद्यार्थी तीन जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा वरियता सूची में स्थान प्राप्त होने पर महाविद्यालय में ही दस्तावेज सत्यापन के लिए विद्यार्थी को उपस्थित होना होगा। महाविद्यालय में कला संकाय में 200 सीटें उपलब्ध है।
Updated on:
09 Jul 2025 05:53 pm
Published on:
01 Jul 2025 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
