
Govind Singh Dotasra: राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने पेपरलीक माफिया को जड़ से खत्म करने के लिए भाजपा सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया है। डोटासरा ने कहा कि बीजेपी सरकार पेपरलीक (Paper Leak) माफिया को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार सख्त कानून लाती है तो उसका समर्थन करेंगे।
दरअसल, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) डूंगरपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन पीसीसी चीफ गोविंद सिंह ने सागवाड़ा में पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। पत्रकार वार्ता में आरपीएससी के पुनर्गठन की भी बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ भ्रमण, भाषण और भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। सरकार का अभी तक कोई विजन स्पष्ट नहीं है।
गोविंद सिंह डोटासरा ने उपचुनाव को लेकर कहा कि, संबंधित जिलों में जाकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा की उपचुनाव में कांग्रेस सभी 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि गठबंधन का फैसला आलाकमान करेगा।
वहीं, इस मौके पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार के 9 माह के कार्यकाल को फ्लॉप बताया। उन्होंने कहा की प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी काम नहीं कर रही, जनता के काम नहीं हो रहे हैं। विधायकों को कोई पूछ नहीं रहा है, अपराध और महंगाई कम नहीं हो रही है, अतिवृष्टि से फसलें खराब हो रही हैं, लेकिन पूछने वाला कोई नहीं है।
राजस्थान में हो रहे पेपर लीक मामले पर उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही होना चाहिए। पेपरलीक माफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए। पेपर लीक माफियाओं को जड़ से खत्म करने के लिए भाजपा सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए। अगर इस मामले में सरकार सख्त कानून लाती है तो उसका समर्थन करेंगे।
Updated on:
05 Sept 2024 11:33 am
Published on:
05 Sept 2024 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
