16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति ने पत्नी की गला घोंट कर की हत्या, झाड़ियों में फेंका था शव, जानें पूरा मामला

चितरी पुलिस ने कुछ दिनों पहले खेड़ासा गांव में झाड़ियों ने एक सदिग्ध अवस्था में मिले शव के मामले का खुलासा करते मृतका के पति को गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Google source verification
dungarpur crime

गलियाकोट (डूंगरपुर)। चितरी पुलिस ने कुछ दिनों पहले खेड़ासा गांव में झाड़ियों ने एक सदिग्ध अवस्था में मिले शव के मामले का खुलासा करते मृतका के पति को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि 17 नवबर 2024 को खेड़ासा नाले के पास झाड़ियों में एक महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मिला था।

पुलिस ने शव की शिनात मोदरा बड़ा उर्फ पृथ्वीपुरा निवासी मणि पुत्री शंकर पारगी के रूप में की थी। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया था। रिपोर्ट में महिला का गला घोंटने व दम घुटने से मृत्यु होना पाया गया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता जानते हुए छानबीन शुरू की।

यह भी पढ़ें : बीमा क्लेम के लिए खुद की हत्या का षड्यंत्र, अपनी जगह दोस्त को ट्रक से कुचला, मौत

छानबीन के दौरान कॉल डिटेल के विश्लेषण से संदिग्ध सोहनवड़ली निवासी अमृतलाल रोत को पुलिस ने डिटेन किया और पूछताछ के दौरान अमृतलाल ने अपनी पत्नी मणि का गला घोंट कर हत्या करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने सोहन वडली निवासी अबालाल पुत्र नंगा रोत मीणा को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में एएसआई रमणलाल, बलभद्रसिंह, हैडकांस्टेबल दिग्विजय सिंह, जितेंद्रसिंह, कांस्टेबल हरेंद्रसिंह सुभाषचंद्र, साइबर सेल से हेमेंद्रसिंह एवं भव्यराज सिंह शामिल थे।

यह भी पढ़ें : मैं सबकी आंखों में आंसू जरूर लाऊंगा… लिखकर युवक ने किया सुसाइड

इसलिए कर दी हत्या

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी अमृतलाल का मणि से नाता विवाह हुआ था। विवाह के बाद मणि अपने पिता के घर पर ही थी। इससे अमृतलाल आवेश में आ गया एवं मणि की हत्या कर दी। इसके बाद मणि के शव को नाले के पास झाड़ियों में फेंककर भाग गया था।


बड़ी खबरें

View All

डूंगरपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग