12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर

जिला कलक्टर अंकितकुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण

पर्यटन को देंगे बढ़ावा

Google source verification

डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले के 66वें कलक्टर अंकित कुमार ङ्क्षसह ने सोमवार सुबह कार्यभार ग्रहण किया। राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के जारी तबादला आदेश में ङ्क्षसह को डूंगरपुर लगाया गया था। वे इससे पूर्व करौली में जिला कलक्टर के पद पर कार्यरत थे। ङ्क्षसह की वागड़ में कलक्टर कार्यकाल की यह दूसरी पारी है। इससे पूर्व वे वर्ष 2020 में बांसवाड़ा में भी कलक्टर रह चुके हैं। तत्कालीन समय में उन्होंने ग्राम पंचायत ठीकरिया में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में खेल स्टेडियम निर्माण की अभिनव पहल की थी। मूलत: उत्तर प्रदेश के ङ्क्षसह 2014 के बैच के आईएएस अधिकारी है। उन्होंने इलेक्ट्रिकल और कम्प्युनिकेशन इंजीनियङ्क्षरग में बीटेक किया। गौरतलब है कि डूंगरपुर के कलक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री का पाली जिला कलक्टर के पद पर तबादला हुआ है।

 

एडीएम ने किया स्वागत
कलक्टर सिंह के यहां पदभार ग्रहण करने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने जिले की भौगोलिक एवं सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराया। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव की अब तक हुई तैयारियों से भी अवगत कराया।

 

अब तक यह रहा सेवा का सफर
ङ्क्षसह 2017 में अजमेर में उपखंड अधिकारी रहे। इसके बाद 2018 में चित्तौडग़ढ़ जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर रहे। 2019 में उदयपुर नगर निगम में कमीश्नर एवं इसके बाद बांसवाड़ा जिला कलक्टर के पद पर वर्ष 2020 में रहे।

जल्द एडीएम भी होंगे रवाना
डूंगरपुर जिले के अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा भी जल्द ही कार्यभार ग्रहण करेंगे। वे इससे पूर्व जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे। कलक्टर सिंह के पदभार ग्रहण करने के उपरांत एडीएम नागर भी जल्द ही यहां से कार्य मुक्त होकर नवपदस्थापित स्थान बाड़मेर जाएंगे। इसी तरह विनोद कुमार मीणा का तबादला उपखंड अधिकारी बिछिवाड़ा के पद पर किया हैं।