
सागवाड़ा. पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर जमा दोनों मृतकों के परिजन। कुंभाराम एवं संतोष प्रजापत।
सागवाड़ा/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. डूंगरपुर मार्ग पर स्थित नर्सरी मोड़ पर शनिवार सुबह मोटर साइकिल लेकर खड़े युवकों को जीप ने टक्कर मार दी। जीप की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। पुलिस निरीक्षक हिमांशुसिंह के अनुसार जोधपुर के कड़ियाली निवासी पेेपाराम (22) पुत्र रूपाराम प्रजापत ने बताया कि सुबह छह बजे जोधपुर के कुडिय़ाली निवासी संतोष (21) पुत्र रुपाराम प्रजापत एवं जोधपुर के चाड़ी निवासी कुंभाराम (23) पुत्र पुखराज प्रजापत का इंतजार कर रहा था।
संतोष प्रजापत को कुंभाराम छोड़ने आया था। तीनों नर्सरी मोड़ सड़क के साईड मे खड़े हुए थे। तभी सागवाड़ा की ओर से एक जीप का चालक तेजगति लापरवाही पूर्वक चलाता हुआ आया एवं मोटर साइकिल पर बैठे संतोष एवं कुंभाराम को टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों के सिर पर चौटें आई। पेपाराम भी पास में खड़ा था जिसे भी चोट आई। संतोष एवं कुंभाराम को एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
दोनों के शव का पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। सूचना मिलने पर हैड कांस्टेबल सुरेश भोई एवं जीप चालक जगदीश मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई थी। मृतकों के परिजन शाम करीब पांच बजे राजकीय चिकित्सालय में पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों का पोस्टमार्टम करवाया।
यह भी पढ़ें:
72 वर्ष के बुजुर्ग ने किया 12 साल की बालिका से बलात्कार, लोगों ने पहले धुना फिर किया पुलिस के हवाले
परिजनों ने बताया कि संतोष एवं कुम्भा राम के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है जिसके चलते घर से 500 किमी दूर रोजगार करना पड़ रहा है। परिवार में कोई घर चलाने वाला भी नहीं रहा है। मृतक संतोष शादीशुदा है। परिजनों ने सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का आग्रह किया है। मामले की जांच एसआई पुनर्वास कॉलोनी प्रभारी सोमेश्वर को दी है।
Published on:
26 Feb 2023 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
