12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब शादी में बैण्ड, डीजे और घोड़ा लाने पर देना पड़ेगा जुर्माना!

डामोर समाज ने लिया निर्णय

less than 1 minute read
Google source verification
Now you will have to fine a band, DJ, and a horse

Now you will have to fine a band, DJ, and a horse on the wedding.

चौरासी क्षेत्र के डामोर समाज एवं विकास परिषद की बैठक रविवार को पुनावाड़ा गांव के माध्यमिक विद्यालय परिसर में हुई। अध्यक्षता केसरसिंह डामोर ने की। संयोजक मदनसिंह पगी ने बताया कि बैठक में डामोर समाज के शादी विवाह में फिजुलखर्ची रोकने 42 गांवों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श कर डीजे साउण्ड, बैण्ड, घोड़ा नहीं लाने का निर्णय किया।

इसको बंद करने में सहयोग नहीं करने पर समाज स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि नियमों की अवहेलना करने पर जुर्माना लिया जाएगा। अध्यक्ष केसरसिंह ने कहा कि फिजूल खर्चाे को रोककर उन्नति करें। इस अवसर पर संरक्षक राजसिंह, लक्ष्मण डामोर, झलाई सरपंच बाबूलाल डामोर, भाईसन डामोर, मशहूरसिंह पगी, नानालाल पगी, राकेश कुमार एवं अन्य समाजजनों ने विचार व्यक्त किए।