24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दानपुर से राजस्थान सीमा में आज प्रवेश करेगी न्याय यात्रा

कांग्रेस के दिग्गज नेता बांसवाड़ा में, कॉलेज मैदान में राहुल गांधी करेंगे संबोधित

2 min read
Google source verification
दानपुर से राजस्थान सीमा में आज प्रवेश करेगी न्याय यात्रा

दानपुर से राजस्थान सीमा में आज प्रवेश करेगी न्याय यात्रा

बांसवाड़ा. कांग्रेस राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा सुबह 11 बजे दानपुर से राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी। इसके बाद यात्रा 12 बजे बांसवाड़ा शहर पहुंचेगी। यहां कॉलेज मैदान में सभा की जाएगी। सभा के लिए काॅलेज के सामने मैदान में पांडाल बनाया गया है। यहां सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात हैं। न्याय यात्रा

के जिले में प्रवेश एवं राहुल के स्वागत को लेकर दानपुर से बांसवाड़ा तक जगह-जगह कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रहे हैं। यहां कॉलेज मैदान में सभा के बाद
यात्रा दोपहर एक बजे सज्जनगढ़ के भीलकुआं चौराहे पहुंचेगी। जहां पार्टी कार्यकर्ता यात्रा का स्वागत करेंगे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी सुखबीर सिंह रंधावा, राजस्थान प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली, पूर्व उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, विधायक रमिला खडिय़ा, विधायक नानालाल निनामा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश पंड्या सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।


चिह्नित स्थलों पर ही पार्क किए जा सकेंगे वाहन
बांसवाड़ा. शहर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंचने और आमसभा के मद्देनजर पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यातायात शाखा प्रभारी रमेशचन्द्र पाटीदार ने बताया कि यात्रा के शहर में प्रवेश पर कस्टम चौराहा से कॉलेज होकर लिंक रोड पर आवागमन बंद रहेगा। शहर में मोहन कॉलोनी चौराहा से प्रताप सर्किल तक आवागमन किया जा सकेगा। गुरुवार को रतलाम रोड से आने वाले सभी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था नूतन स्कूल मैदान में होगी, वहीं घाटोल और माहीडेम तरफ से आने वाले वाहन माहीडेम तिराहे पर प्रगति पेट्रोल पम्प के आसपास और खाटूश्याम मंदिर से पहले माणक फर्निचर के सामने खाली पड़े भूखंडों पर खड़े किए जा सकेंगे। उधर, उदयपुर रोड की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था प्रताप सर्किल से पहले होटल संकल्प के सामने खाली भूखंड पर होगी, वहीं डूंगरपुर से आने वाले वाहन कूपड़ा कुपडा ओवरब्रिज डायमण्ड सर्कल से लीयो सर्किल होकर होटल संकल्प के सामने पार्क किए जा सकेंगे। इसके अलावा दाहोद रोड से वाहन मकोडिय़ा पुल से ओजरिया बाईपास होते हुएसब्जी मंडी के आगे अमरदीप नगर बंगलोज के सामने एवं ओजरिया स्कूल के पास पार्क किए जा सकेंगे। नवागांव, लीमथान ठीकरिया की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था पुलिस लाइन के पीछे महात्मा गांधी विधालय खांदू कॉलोनी के मैदान में होगी।

स्कूलों के पास नहीं होने दिया जाएगा शोर
पार्किंग के लिए नूतन स्कूल और खांदू कॉलोनी स्कूल के मैदान चिह्नित करने पर पुलिस की ओर से आगाह किया गया कि स्कूलों में बोर्ड की परीक्षा है। लिहाजा इनके आस पास किसी प्रकार की ध्वनि यंत्र का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा।