21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP नेता की बेटी ने BF के साथ मिलकर रची बाप को मारने की साजिश, क्यों उतारना चाहती थी मौत के घाट?

Dungarpur News: छानबीन के दौरान पुलिस ने प्रार्थी की बेटी अंजली पर संदेह होने पर उससे पूछताछ की तो, उसने अपने कबूला की भाई हितेश व प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता को मारने का प्लान बनाया था।

2 min read
Google source verification
dungarpur crime

Rajasthan Crime: दोवड़ा थाना क्षेत्र गणेशपुर देवला मार्ग पर कुछ दिनों पहले भाजपा पूंजपुर मण्ड़ल अध्यक्ष पर जान लेवा हमले के मामले में पुलिस ने मण्ड़ल अध्यक्ष की बेटी व बेटे सहित छह जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात के दौरान काम में ली गई जीप व स्कूटी भी जब्त की है। बेटे व बेटी ने परिवार में कलह के चलते पिता को मारने का प्लान बनाया था।

थानाधिकारी तेजकरण सिंह ने बताया कि गणेशपुर निवासी रामजी पुत्र पूंजा पटेल ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि वो अपने मित्र राजेंद्र के साथ 22 मार्च को कार में सवार होकर देवला से गणेशपुर जा रहा था। रास्ते में रतनापुरा की तरफ से एक जीप आई। उससे कुछ लोग उतरकर आए व उससे व उसके दोस्त के साथ मारपीट करने लगे।

यह भी पढ़ें : साहब मेरी बीवी को ‘बाबू’ और वो घर से भगाकर ले गए, पीड़ित पति ने थाने में लगाई गुहार

इस पर दोनों ने मौके से भाग कर एक दूसरे की जान बचाई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। छानबीन के दौरान पुलिस ने प्रार्थी की बेटी अंजली पर संदेह होने पर उससे पूछताछ की तो, उसने अपने कबूला की भाई हितेश व प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता को मारने का प्लान बनाया था।

यह भी पढ़ें : होटल में बंधक बना प्रेमिका से रेप, दोस्तों संग संबंध बनाने का दबाव भी बनाया, इनकार किया तो पिता को भेजी अंतरंग तस्वीरें

इस पर पुलिस ने दामड़ी निवासी जयदीप उर्फ शिवम पुत्र योगेश पाटीदार, गणेशपुर निवासी हितेश पुत्र रामजी पाटीदार, अंजली पुत्री रामजी पाटीदार, दामड़ी निवासी निखिल पुत्र नरेंद्र जोशी, भिण्ड़ा निवासी शैलेष पुत्र रमेश सुरात व मझौला निवासी सचिन पुत्र रामलाल बलात को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में काम में ली जीप व स्कूटी जब्त की है। वहीं, पुलिस इस मामले में फरार तीन आरेापियों की तलाश में जुटी हुई है।


बड़ी खबरें

View All

डूंगरपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग