30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News ; अन्नपूर्णा रसोई पर नया अपडेट, सभापति अमृत कलासुआ ने जारी किए निर्देश

Annapurna Rasoi New Update : अन्नपूर्णा रसोई पर नया अपडेट। डूंगरपुर में नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ ने बुधवार को परिषद कार्मिकों की बैठक ली और नए निर्देश जारी किए।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Dungarpur Annapurna Rasoi New Update Chairman Amrit Kalasua issued instructions

Annapurna Rasoi New Update : : बैठक लेते हुए डूंगरपुर नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ। 

Annapurna Rasoi New Update : अन्नपूर्णा रसोई पर नया अपडेट। डूंगरपुर गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लोगों को रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने वाली अन्नपूर्णा रसोई के बेहतर संचालन को लेकर सभापति अमृत कलासुआ ने बुधवार को परिषद कार्मिकों की बैठक ली। बैठक में सभापति ने कहा कि शहर में 9 अन्नपूर्णा रसोईया संचालित है और प्रत्येक रसोई पर परिषद का कार्मिक निरीक्षक है, उनकी ड्यूटी बनती है कि वह प्रतिदिन रसोइ का निरीक्षण करे और रसोई के सफल संचालन के लिए सोई संचालक को निर्देशित करें।

स्वच्छता एवं सुंदरता बनाए रखने के दिए निर्देश

गौरतलब है कि मंगलवार को सभापति ने पार्षदो के साथ अन्नपूर्णा रसोइ का निरीक्षण किया था और वहा स्वच्छता एवं सुंदरता बनाए रखने के लिए निर्देशित किया था। उस संबंध में ही बुधवार को सभापति ने रसोई के निरीक्षकों की बैठक ली। उन्होंने कार्मिकों से कहा कि रसोई में भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -

1 अगस्त से राजस्थान में लागू होगी बिजली की नई दरें, फिक्स चार्ज बढ़ाया, आदेश जारी

अनियमितता पाने पर कार्रवाई होगी

सभापति अमृत कलासुआ ने कहा कि रसोई के संचालन में कोई अनियमितता पाई जाने पर निरीक्षक के साथ साथ संचालनकर्ता पर भी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपसभापति सुदर्शन जैन, परिषद कार्मिक हरीश पटेल, पराग मोदी, हरदिल अजीज, प्रकाश जैन, राकेश पांडोर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -

परिवहन विभाग का नया आदेश, जगतपुरा आरटीओ में अब स्थायी लाइसेंस के लिए मैनुअल होगा ट्रायल

Story Loader