11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में जीत के लिए प्रदेश की मुख्यमंत्री ने संतों से लिया आशीर्वाद…!

https://www.patrika.com/rajasthan-news/  

2 min read
Google source verification
Rajasthan Vidhansabha Chunav 2018: CM Raje Dungarpur visit

Rajasthan Vidhansabha Chunav 2018: CM Raje Dungarpur visit

डूंगरपुर। राजस्थान में चुनावी साल के चलते राजनीतिक गहमागहमियां और विभिन्न जिलों के दौरे शुरू हो चुके हैं। प्रदेश के समस्त जिलों में घूम घूम कर चुनावी रेवड़ियां बांटी जा रही हैं, जो वक्त पड़ने पर वोट के रूप में उन तक वापिस पहुंच सके। ऐसे में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार से दो दिन के डूंगरपुर दौरे पर हैं। इस दौरान वह जनसंवाद कार्यक्रम सहित जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर रही हैं। मुख्यमंत्री सोमवार सुबह श्रीनाथजी मंदिर पहुंची। मुख्यमंत्री ने यहां डूंगरपुर की स्वच्छता की तारीफ की। इसके बाद सीएम संतों से गुजराती में बोली, मैं आपका आशीर्वाद लेने आई हूं। मुझ पर पूरा आशीर्वाद रखना।


मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे स्पेशल प्लेन के जरिए दोवडा हवाई पट्टी पहुंची। वहां से हेलिकॉप्टर के जरिये डूंगरपुर आना था, लेकिन अंत समय में कार के जरिये सीएम का काफिला शहर से गुजरा। सीएम उदय विलास पैलेस पहुंची। शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। विभिन्न संगठन के लोग गेपसागर की पाल पर इंतजार करते नजर आ रहे हैं। यहां कार्यकताओं को कार्ड जारी नहीं किए जाने से नाराजगी दिखी। वहीं हरिजन समाज की महिलाओं ने सफाई कर्मी भर्ती का विरोध किया।

यूं मांगा आशीर्वाद
सीएम ने यहां संतों से आशीर्वाद मांगा। सीएम बोलीं, हूं तमारो सबनो आशीर्वाद लेवा आवी हूं। म्हारे उपर पूरो आशीर्वाद राखजो।


वाल्मीकि समाज की महिला का विरोध
वाल्मीकि समाज की महिला श्री नाथ मंदिर पहुंची और नगर परिषद में दूसरे समाज के लोगो को सफाई कर्मी पद के लिए नियुक्ति का विरोध करने लगी। डीपीटी माधो सिंह सोढा के समझाने के बाद उनको उद्दिटेरियम के लिए रवाना किया। मंदिर परिसर मार्ग पर दोनों ओर से आवाजाही बंद की गई है। इसके बीच आने वाली दुकाने खुली रही, लेकिन ग्राहकी नहीं हो पाई।

चाक चौबंद व्यवस्था
सीएम के डूंगरपुर दौरे को देखते हुए यहां व्यवस्था चाक चौबंद है। सुरक्षा के मध्यनजर कई जगह पर वाहन चालकों को रोका गया जिससे लोगों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर है। विरोध की आशंका से पहले ही लोगों को हटाया जा रहा। जगह जगह लगा दिए बेरिकेट्स।

सीएम राजे उदयविलास महल में
सीएम राजे के उदयविलास महल में पहुंचने पर शहर के मुख्य मार्ग पर ट्राफिक रोक दिए जाने से आमजन को परेशानी हुई।

ये रहेगा सीएम राजे का मंगलवार का कार्यक्रम

मंगलवार को काली बाई पैनोरमा के उद्घाटन समारोह में भाग लेगी। यहां से हेलीकॉप्टर से साबला हरिमंदिर जाएगी। दोपहर 12 बजे संत मावजी महाराज हॉल मेें जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होगी। वहां से शाम साढ़े पांच बजे दोवड़ा हवाई पट्टी पहुंचेगी और यहां से विशेष विमान से जयपुर जाएगी। 85 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मुख्यमंत्री के दो दिवसीय दौरे के दौरान 85 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात डूंगरपुर की जनता को मिलेगी।

राजे ऑडिटोरियम में स्कूटी वितरण, लेपटोप, उज्ज्वला योजना के साथ ही विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभान्वितों को लाभान्वित करेंगी। आईसीडीएस की डीडी लक्ष्मी चरपोटा ने बताया कि मुख्यमंत्री आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों के दुग्ध वितरण योजना का भी विधिवत शुभारम्भ करेगी।