18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केसर छांटा, वनों की सुरक्षा का संकल्प

ओबरी ।क्षेत्र के वन स्थलों पर केसर छटाई कार्यक्रम में गुरुवार को वन विभाग व वन सुरक्षा समितियों के अवेयरनेस कैंप के तहत सुरमणा पौधरोपण स्थल पर केसर छांटा गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajit Shekhawat

Nov 27, 2015

dungarpur

dungarpur

ओबरी ।क्षेत्र के वन स्थलों पर केसर छटाई कार्यक्रम में गुरुवार को वन विभाग व वन सुरक्षा समितियों के अवेयरनेस कैंप के तहत सुरमणा पौधरोपण स्थल पर केसर छांटा गया। ढोल बजा कर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीण व वन सुरक्षा समिति सदस्य शामिल हुए और वनपाल करणसिंह गुर्जर, घाटा का गांव वन नाकारक्षक संजेश पाटीदार, वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष हांजा डोंडियार व शांतिलाल रावल ने संगोष्ठी कर वन रक्षा व वनों का जीवन में महत्व विषय पर बताया।

इस अवसर पर शंकरलाल रोत, प्रधानाध्यापक रणजीत सिंह चौहान ने ग्रामीणों व विद्यार्थियों को वनों की रक्षा का संकल्प दिलवाया। वन सुरक्षा समिति भेमा खोता में धूला रोत की अध्यक्षता में आंतरी क्षेत्रिय वन अधिकारी सज्जनसिंह राठौड़ के नेतृत्व में बैठक हुई। वन विभाग के हिम्मतसिंह सिसोदिया, मोतिलाल रोत, नटवर सिंह राव व शंकरलाल ने ग्रामीणों को वनों की सुरक्षा की जानकारी दी।

समस्याओं से रूबरू

साबला. ग्राम पंचायत सागोट में रात्रि चौपाल के दौरान विकास अधिकारी महेशचन्द्र अहारी ने ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। काश्तकारों ने माही निठाउवा वितरिका नहर से सिंचाई
का पानी नहीं पहुंचने की जानकारी दी। विभागीय अधिकारियों की गैर हाजिर होने पर आक्रोश व्यक्त किया। विकास अधिकारी ने सहायक अभियंता को समस्या का शीघ्र निस्तारण करने को कहा। खस्ताहाल हैंडपम्पों,सड़क की मरम्मत, शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने सहित गांव की समस्याओं से अवगत कराया। मुख्य अतिथि प्रधान दलपतराम मीणा, अध्यक्षता सरपंच शंकरलाल मीणा व विशिष्ट अतिथि मण्डल अध्यक्ष इन्द्रवीरसिंह चौहान थे। सरपंच मीणा ने स्वागत किया।