8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार में बनाया गुप्त केबिन, जांच की तो मिली चार करोड़ की चांदी

Dungarpur News : बिछीवाड़ा पुलिस ने रतनपुर चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान बुधवार दोपहर को एक कार में बने गुप्त केबिनों से चार करोड़ रुपए की चांदी जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Google source verification

डूंगरपुर। बिछीवाड़ा पुलिस ने रतनपुर चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान बुधवार दोपहर को एक कार में बने गुप्त केबिनों से चार करोड़ रुपए की चांदी जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रतनपुर चैक पोस्ट पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान उदयपुर मार्ग की ओर से एक कार आई। पुलिस ने कार को रोका तो अंदर दो युवक बैठे हुए थे। युवकों से पूछताछ की, तो उनके जवाब संतोषप्रद नहीं थे। इस पर पुलिस ने कार की तलाशी ली।

तलाशी के दौरान पुलिस ने कार चालक के पास वाली सीट, पीछे की सीट व डिग्गी में बने गुप्त केबिन की जांच की। पुलिस ने केबिन खोला तो अंदर चांदी के आभूषण पाए गए। संबंधित युवकों के पास चांदी के चार बिल मिले। पुलिस ने जब्त चांदी से बिल का मिलान किया, तो कुछ चांदी के पैकेट पर अंकित नाम अलग पाए गए।

पर, इस संबंध में संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने चांदी को जब्त कर लिया और खेमराणा गुजरात निवासी जयेश पुत्र छगनभाई परमार व राजकोट निवासी सचिन पुत्र माधव वाढोलिया को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने जब्त चांदी का वजन करवाया, तो यह 418 किलो 276 ग्राम मिला। पुलिस ने इसकी कीमत करीब चार करोड रुपए आंकी है। कार्रवाई में हैडकांस्टेबल गोविंद सिंह, लोकेंद्र सिंह, कांस्टेबल फतहलाल, युवराज सिंह, कुंदन सिंह, महेंद्र सिंह, राजकुमार व सुरेंद्र सिंह शामिल थे।