
Water level of Machagora dam reached 621 meters
डूंगरपुर/आसपुर. जिले में लगातार हो रही वर्षा के चलते जिले का सबसे बड़ा सोमकमला आम्बा बांध शनिवार को लबालब हो गया। जिस पर इसकेे दो गेट को 10—10 सेंटीमीटर खोल दिया गया। बांध की पूर्ण भराव क्षमता 213.50 मीटर के मुकाबले 213 मीटर पानी का स्तर आने पर दो गेट दोपहर में खोल दिए हैं। बांध में 17 हजार 770 क्यूसेक पानी की अधिक आवक होने पर गेट नम्बर एक एवं 13 दो गेट दस-दस सेंटीमीटर तक खोल दिए हैं।
वहीं, इतनी ही जल राशि सोम नदी के डाउन स्टीम में छोड़ी जा रही है। बांध के लबालब होते ही काश्तकारों के चेहरे खिलखिला गए हैं। जल ग्रहण क्षेत्र देवसोमनाथ के समीप सोमनदी में 1.50 मीटर एवं संगमेश्वर के समीप गोमती नदी में दो मीटर गेज चल रहा है। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता जल संसाधन राजेश टेपन, उपखण्ड अधिकारी रमणलाल पाटीदार, अधीक्षण अभियंता कारीलाल रोत, सहायक अभियंता अश्विनी अहारी, विकेश डामोर आदि उपस्थित थे।
कुल जल भराव क्षमता : 6102 एमसी एफटी
- अंतिम बार खोले गए थे गेट : 25 जुलाई 2017
2006 में खोले गए थे बांध के सभी गेट
बताया जा रहा है कि 19 अगस्त 2006 को बांध के सभी गेट खुले थे। केवल चार घंटे के लिए तीन-तीन मीटर खोले गए थे। वर्ष 1992 से पानी भरना शुरू किया। निर्माण पूर्ण होकर लोकार्पण 26 मई 1999 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। यह संभाग का माही एवं जयसमंद के बाद तीसरा बडा बांध है। इसे देखने के लिए बडी संख्या में लोग पहुंचते हैं।
आसपुर तहसील के 67 गांव एवं सलूंबर तहसील क्षेत्र के 41 गांवों को सोम कमला आम्बा बांध से फायदा होता है। यहां का पानी 17 हजार 724 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई में सहयोगी है। इस बांध के बनने के बाद किसानों को सर्वाधिक फायदा हुआ है। किसानों ने अपने खेती कार्य में भी बदलाव किया है।
Published on:
22 Jul 2018 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
