
डूंगरपुर. दोस्त के साथ शादी में आए युवक की हत्या के मामले में दोवड़ा पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक बाल अपचारी की तलाश जारी है। दोवड़ा थानाधिकारी साकरचंद ने बताया कि सविना उदयपुर निवासी जीतेंद्र उर्फ जीतू पुत्र नंदलाल लोहार की हत्या के आरोप में देवला निवासी हितेष पुत्र शंकरलाल मेघवाल तथा गणेशपुर निवासी हर्षित पुत्र नारायणलाल दर्जी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक बाल अपचारी का नाम भी सामने आ रहा है, उसे डिटेन करने के प्रयास जारी हैं। गौरतलब है कि जीतू सेमारी निवासी अपने दोस्त संजय पुत्र हेमराज यादव के साथ रामगढ़ में शादी समारोह में आया था। वहां रात्रि में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर हितेष सहित अन्य ने लट्ठ से हमला किया। गंभीर रूप से घायल जीतू की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने संजय की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया था।
Published on:
10 May 2018 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
