वागड़ में साबेला वेटलैंड कॉम्पलेक्स
डूंगरपुर शहर के साबेला तालाब को आखिर राज्य सरकार ने वेटलैंड के रूप में अधिसूचित कर दिया है। विश्व जल दिवस पर राज्य सरकार ने अधिसूचित वेटलैंड की सूची जारी की जिसमें डूंगरपुर का साबेला तालाब भी शामिल है। इसका नाम साबेला वेटलैंड कॉम्पलेक्स रखा गया है। इस तालाब का प्रस्ताव वन विभाग ने जिला कलक्टर के जरिए दिसम्बर 2022 में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निदेशक को भेजा था।