
वन्यजीव गणना: डूंगरपुर में पैंथर हुए दुगुने, मोर रह गए आधे,वन्यजीव गणना: डूंगरपुर में पैंथर हुए दुगुने, मोर रह गए आधे
डूंगरपुर जिले में कुछ सालों पहले तक भेडिया, राज्य पशु चिंकारा जैसे भी वन्यजीवों की भी उपस्थिति थी, लेकिन समय के साथ वे विलुप्त हो गए। वहीं अब अन्य वन्यजीव भी लुप्त होने के कगार पर हैं। जंगली बिल्लियां वर्ष २०१९ में ११३ थी, जो मात्र १४ रह गई हैं। वहीं बिज्जुओं की संख्या ७२ से घट कर ४२ रह गई है। इसमें भी बड़े बिज्जु तो सिर्फ दो ही शेष हैं।
Published on:
11 Jun 2022 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
