14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो मासूम बेटों के साथ महिला ने किया सुसाइड, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

एक महिला अपने दो बच्चों के साथ घर के अंदर फंदे से लटकी मिली। जानकारी के अनुसार डूंगरपुर से करीब 12 किलोमीटर दूर छैला खेरवाड़ा कुण्ड़ली फला निवासी सुमित्रा (25) पत्नी देवीलाल कटारा का पति उदयपुर में मजदूरी करता है।

2 min read
Google source verification
dungarpur.jpg

डूंगरपुर। शहर के सदर थाना क्षेत्र के छैला खेरवाड़ा गांव में गुरुवार को एक महिला अपने दो बच्चों के साथ घर के अंदर फंदे से लटकी मिली। जानकारी के अनुसार डूंगरपुर से करीब 12 किलोमीटर दूर छैला खेरवाड़ा कुण्ड़ली फला निवासी सुमित्रा (25) पत्नी देवीलाल कटारा का पति उदयपुर में मजदूरी करता है। वह घर पर अपने दो बेटे नरेश (5) व दीपक (4) के साथ रहती। गुरुवार सुबह 9 बजे तक अपने घर से बाहर नही निकली तो पडौसी उसकी जेठानी कोकिला उसके घर पर गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसके आवाज लगाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो कोकिला ने दरवाज के छेद देखा तो एक बच्चा फंदे से लटका दिखा। उसने सूचना परिजनों को दी।

एकत्रित परिजनों की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के पीहर ढऩकावाड़ा (उदयपुर) को सूचना दी। करीब तीन घण्टे बाद पीहर पक्ष मौके पर पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने घर का दरवाजा खोला तो घर के अदंर एक तरफ सुमित्रा, एक बच्चा व दूसरी तरफ दूसरा बेटा फंदे से लटका था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार शर्मा व सदर थाना अधिकारी भवानी सिहं मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें : अवैध संबंधों में रोड़ा बना पति, प्रेमिका संग मिलकर की हत्या

पति के साथ की मारपीट
पीहर पक्ष के मौके पर पहुंचने के बाद परिजनों ने शव को देखने के बाद आकोश व्यक्त किया और पति पर हत्या का आरोप लगाया। वहीं आकोशित लोगों ने मृतका के पति देवीलाल के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने बीच बचाव किया।

यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसाः रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, चाची व भतीजे की मौत

कुछ दिनों पहले आया था घर
परिजनों ने बताया कि देवीलाल उदयपुर में मजदूरी का काम करता है। वह कुछ दिन पहले ही घर पर आया था। यहां पर रहने के बाद वह वापस उदयपुर चला गया और उसके उदयपुर गए केवल दस दिन ही हुए है।


बड़ी खबरें

View All

डूंगरपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग