23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बधाई हो’ फिल्म में वागड़ के गजराज का उम्दा अभिनय

प्रतिभा: सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘बधाई हो’ मूलत: डूंगरपुर के झांखरी गांव के हैं गजराज

2 min read
Google source verification
photo

‘बधाई हो’ फिल्म में वागड़ के गजराज का उम्दा अभिनय

‘बधाई हो’ फिल्म में वागड़ के गजराज का उम्दा अभिनय

सागवाड़ा. वागड़ की माटी ने विविध क्षेत्रों में प्रतिभाएं दी हैं। कला, साहित्य के धनी डूंगरपुर जिले के ही छोटे से झांखरी गांव की ही प्रतिभा है गजराज राव। मुम्बई में निवासरत राव इन दिनों बालीवूड एवं टेलीवूड के माध्यम से वागड़ का नाम रोशन कर रहे है। राव अब तक कई फिल्मों में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। गजराज राव की कॉमेडी फिल्म ‘बधाई हो’ शुक्रवार को देश भर के सिनेमाघरों में प्रदशित हुई है। इस फिल्म में गजराज राव आयुष्मान खुराना के पिता जितेन्द्र कौशिक के किरदार में है और उन्होंने उम्दा अभिनय किया है। कॉमेडी फिल्म में राव का हुलिया, हाव भाव, उनकी बोली व डॉयलाग आमजन को आकर्षित कर रहे हैं। राव लंबे समय तक दिल्ली में थिएटर से जुड़े रहे। उन्होंने संघर्ष करते हुए अपने जीवन में बहुत से अलग-अलग काम किए हैं। वे गार्मेंट्स एक्सपोर्ट कंपनी में काम कर चुके हैं। तकरीबन डेढ़ से दो साल तक दिल्ली में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम करते हुए कई नामचीन अखबारों के लिए उन्होंने लेखन का काम किया। थिएटर करते हुए टीवी 18 के कुछ कार्यक्रमों के एंकरों के लिए स्क्रिप्ट भी लिखी। इसी के साथ-साथ उन्होंने फिल्मों में अभिनय करने के लिए संघर्ष जारी रखा। उन्होंने 1994 में प्रदर्शित फिल्म बैंडिट क्वीन से फिल्मी केरियर शुरूआत की थी। इसके बाद दिल से, दिल है तुम्हारा, ब्लैक फ्राइडे, आमिर, तलवार, ब्लैकमेल जैसी कई फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। गजराज राव पिछले कुछ वर्षों से मुंबई में विज्ञापन फिल्मों के निर्माण क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। वर्ष 2016 में 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान उन्हें उनकी फीचर फिल्म दूरंतो के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म के लिए स्वर्ण कमल पुरस्कार से सम्मानित किया था। ज्ञातव्य रहे इससे पूर्व भी जिले की कई प्रतिभाएं बॉलीवूड एवं टेलीवूड में वागड़ का नाम रोशन कर चुकी हैं। इनमें विवाह फेम का राहुल अमय पण्ड्या, सावधान इण्डिया धारावाहिक की विम्मी भट्ट सहित फिल्म निर्माण में मनोहर पण्ड्या, शिवेन्द्रसिंह डूंगरपुर आदि के नाम भी काफी ख्यातननाम है।