24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्तिक पूर्णिमा पर परिवार के साथ स्नान करने गए 12 साल के बच्चे की नदी में डूबने से मौत, बेटे का शव देखकर सदमे में मां

पुलिस की मदद से उसे पानी से निकाल कर अस्पताल पहुंचा गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेजा है।

2 min read
Google source verification

दुर्ग

image

Dakshi Sahu

Nov 20, 2021

कार्तिक पूर्णिमा पर परिवार के साथ स्नान करने गए 12 साल के बच्चे की नदी में डूबने से मौत, बेटे का शव देखकर सदमे में मां

कार्तिक पूर्णिमा पर परिवार के साथ स्नान करने गए 12 साल के बच्चे की नदी में डूबने से मौत, बेटे का शव देखकर सदमे में मां

भिलाई. कार्तिक पूर्णिमा पर परिवार के लिए खुशहाली मांगने गया परिवार बेटे की मौत का दु:ख लेकर घर लौटा। दरअसल राजीव नगर सुपेला से साव परिवार कार्तिक पूर्णिमा का महत्व समझकर शिवनाथ नदी के महामरा एनीकट में नहाने गया था। जहां परिवार का एक 12 वर्ष का बच्चा शिवनाथ नदी में स्नान के दौरान डूब गया। पुलिस की मदद से उसे पानी से निकाल कर अस्पताल पहुंचा गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेजा है।

Read More: छह साल का बच्चा बना थानेदार, पुलिसकर्मियों से पूछा हमको तो स्कूल में छुट्टी मिलती है, क्या आपको मिलती है ? ...

बड़ों को नहाता देख गहरे पानी में उतर गया बालक
अंजोरा चौकी प्रभारी जेएल शाडिल्य ने बताया कि घटना शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे की है। सुपेला राजीव नगर निवासी ओमप्रकाश साव अपने परिवार के साथ महामरा एनीकट स्नान करने पहुंचे। परिवार ने ऐसी दु:खद घटना की कल्पना नहीं की थी। परिवार के लोग बहुत उत्साह के साथ स्नान कर रहे थे। बड़ों को नदी में तैरता देख उनका 12 साल का बेटा आदित्य कुमार साव (12 वर्ष) भी डूबकी लगा रहा था। डूबकी लगाते हुए वह गहरे पानी में चला गया। उसके गहरे पानी में चले जाने पर परिवार के लोग घबरा गए। इसी बीच चंद मिनटों में बच्चा गहरे पानी में डूब गया।

गहरे पानी में बचाने के लिए आवाज लगाने लगा बालक
बच्चे गहरे पानी में जाने के बाद बचाने के लिए आवाज लगाने लगा। उसकी आवाज सुनकर मौके पर तैनात सुरक्षा बल के जवान पहुंचे। उन्होंने किसी तरह मृतक आदित्य को पानी से निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया। डॉक्टर ने उपचार शुरू ही किया था कि कुछ ही देर में उसकी सांसे थम गई। शव को पीएम के लिए भेजा गया जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

हंसते खेलते परिवार में पसरा मातम
आदित्य आठवीं कक्षा का छात्र था। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर परिवार के करीब 15 सदस्य शिवनाथ नदी में नहाने गए थे। इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में आ गया। हंसते खेलते परिवार में यह दु:खों को पहाड़ टूट पड़ा है। वे इस हादसे को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। बतां दें कि शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट में नदी की गहराई काफी अधिक है। हर साल यहां नहाते हुए कई लोग अपनी जान गवां बैठते हैं।