24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#JEE Result: भिलाई के शुभानन श्रीनिकेत ने जेईई में पाया 281 रैंक

जेईई एडवांस के रिजल्ट जारी होने के बाद से ही स्टूडेंट्स में खुशियों की लहर है। जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट में दिक्कतों के बावजूद स्टूडेंट्स घंटों इतजार कर रिजल्ट देख रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Jun 12, 2016

281 found in Bhilai Shubann Sriniket JEE rank

281 found in Bhilai Shubann Sriniket JEE rank

भिलाई.
जेईई एडवांस के रिजल्ट जारी होने के बाद से ही स्टूडेंट्स में खुशियों की लहर है। जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट में दिक्कतों के बावजूद स्टूडेंट्स घंटों इतजार कर रिजल्ट देख रहे हैं। भिलाई के होनहार स्टूडेंटशुभानन श्रीनिकेत ने शहर की शान बरकरार रखते हुए 281 रैंक हासिल की है। जानकारों का कहना है देर से ही सही पर एक बार फिर शहर के होनहार टॉप-500 में जगह बनाने में कामयाब रहेंगे।


रोजाना की 8 घंटे पढ़ाई

तुक्केबाजी और शॉर्टकट से सफलता मिलना लगभग असंभव है। वहीं, सफलता के लिए आपके अपनो का साथ भी बेहद जरूरी है। मेरा गोल जेईई था, जिस अब हासिल कर लिया है। शुरुआत में अकसर टेस्ट खराब जाते तो म?मी-पापा पास बैठाकर समझाते, उन्होंने काफी मोटिवेट किया है। मेरी प्रीपरेशन अभी जारी है, ऐसे में हमारा पूरा परिवार कुछ सालों से कहीं घूमने नहीं गया। रोजाना सात से आठ घंटों की पढ़ाई अब डेली रुटिन का हिस्सा रही है।


कॉन्सेप्ट हमेशा क्लीयर रखें

जेईई और पीईटी जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से यही कहना चाहूंगा कि कॉन्सेप्ट हमेशा क्लीयर रखें। हां... टाइम मैनेजमेंट भी जरूरी है, क्योंकि यह पढ़ाई का अनुशासन तय करता है। पढ़ाई में विषयों को लेकर दिक्कत हो तो उसका हल खोजे, अपने परिवार के सदस्यों से पूछे, दोस्तों से पूछे। आपको कई सुझाव मिलेंगे, जो सफलता की सीढ़ी बनेंगे।

ये भी पढ़ें

image