
अभिषेक मिश्रा हत्याकांड: मर्डर की आरोपी एक्स गर्लफ्रेंड ने जज के सामने किया बड़ा खुलासा, पढि़ए क्या
दुर्ग. बहुचर्चित अभिषेक मिश्रा हत्याकांड (Abhishek Mishra Murder case Bhilai ) की आरोपी किम्सी जैन का शुक्रवार को न्यायालय में दोबारा बयान हुआ। उसने अपने अधिवक्ता उमा भारती साहू के माध्यम से न्यायालय में कुछ दस्तावेज भी प्रस्तुत किया। बयान दर्ज होने के बाद सत्र न्यायाधीश जीके मिश्रा ने प्रतिपरीक्षण के लिए विशेष लोक अभियोजक सुरेश प्रसाद शर्मा को अवसर दिया। किम्सी ने बयान में कहा कि अभिषेक मिश्रा ने रायपुर रेंजर्स टीम को खरीदा था। वह स्पांसरशिप के लिए उसे संपर्क किया था।
पुलिस ने दिल्ली में किया गिरफ्तार
अंतिम बार उसकी बात अभिषेक से 9 नवंबर को हुई थी। इसके बाद उसने बातचीत का प्रयास किया लेकिन बातचीत नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि वह एक नौकरी के लिए इंटरव्यू देने दिल्ली गई थी। वहीं उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया और 22 दिसंबर को दिल्ली से फ्लाइट में दुर्ग लाई। उसने न्यायालय में खुलासा किया कि परमजीत कौर उसकी सौतली मां है। वह उसकी शुभचिंतक है। उसकी मां विमीशकरण थी। उसकी मृत्यु हो चुकी है। मां की मृत्यु के बाद ही उसके पिता ने दूसरी शादी की।
बचाव पक्ष की आपत्ति खारिज
विशेष लोक अभियोजक ने कॉल डिटेल के संबंध में जैसे ही किम्सी से प्रश्न पूछा बचाव पक्ष ने प्रश्न पर आपत्ति की। बचाव पक्ष ने कहा कि बयान के आधार पर ही प्रश्न पूछा जाए। इस आपत्ति को न्यायालय ने खारिज कर दिया।
अब आगे क्या
इस प्रकरण की सुनवाई के लिए न्यायाधीश ने 29 व 30 नवंबर निर्धारित किया है। सुनवाई के दौरान आरोपी अपने बचाव में कुछ कहना है तो कह सकते हैं। यह उनके लिए अंतिम अवसर होगा।
इसके बाद इस प्रकरण में अंतिम बहस होगी।
इन सवालों का किम्सी ने दिया जवाब
सवाल - तुमने 9 नवंबर को 17 बजकर 47 मिनट और 39 सेकेण्ड पर अभिषेक से मोबाइल पर बात की थी?
जवाब- हां! बात हुई थी, लेेकिन वह स्पांसरशिप के संंबंध में बात हुई थी। इसके बाद उससे बातचीत नहीं हुई।
सवाल- क्या तुमने बात नहीं होने पर कारण बताते घर में या फिर कार्यालय में संपर्क किया।
जवाब - नहीं किया।
सवाल- पुलगांव थाना प्रभारी नरेश पटेल व पीके साहू को तुम जानती थी?
जवाब- नहीं पहले कभी नहीं देखा और न ही जानती हूं।
सवाल- तुमने हत्या की बात छुपाने दिल्ली गई हुई थी?
जवाब- नहीं, मैं साक्षत्कार के लिए दिल्ली गई हुई थी। हालांकि यह बात मैंने पुलिस को नहीं बताई।
यह दस्तावेज जमा कराया
1. प्रसव के लिए धन्वतंरी अस्पताल में भर्ती और डिस्चार्ज संबंधी दस्तावेज
2. स्पांसरशिप के लिए कंपनी को किए गए मेल की विस्तृत जानकारी
3. पुलिस ने उसे जिस फ्लाइट से दिल्ली से रायपुर लाई थी उसका टिकट
Published on:
16 Nov 2019 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
