पेट से जुड़ी बीमारियों, किडनी, यूरीन, बर्न, दिल संबंधी रोग, न्यूरोलोजी, डायबिटीज जैसी बीमारियों की ब्रांडेड और जेनेरिक दवा की कीमत में कई बार 500 गुना तक का अंतर देखने को मिलता है। एक फार्मासिस्ट ने बताया कि उदाहरण के तौर पर मिर्गी रोग की एक कंपनी की दवा 75 रूपए में आती है।