विवि नवंबर में अधिसूचना व विज्ञापन निकालकर नया सेशन जनवरी 2017 में शुरू कराने की कोशिश में जरूर था, लेकिन इस पर विभिन्न कारणों से विराम लग गया। अधिकारियों का कहना है कि पीएचडी 2015 बैच का आरडीसी व अन्य प्रक्रिया जब तक पूरी नहीं होती तब तक नए बैच के लिए प्रवेश परीक्षा कराने की गुंजाइश कम है। सीएसवीटीयू पीएचडी 2011 के छात्रों का कहना है कि कोर्स वर्क पूरा कर परीक्षा व रिजल्ट की कार्रवाही 2013 में की गई है, जबकि रिसर्च डिग्री कमेटी (आरडीसी) की बैठक 2014 में हुई। इसी साल छात्र को गाइड, टॉपिक सहित तमाम जानकारियां दी गई। अब छात्र इस गफलत में है कि पीएचडी की शुरुआत 2013 से मानी जाएगी या 2014 के अनुसार।