डीपीएस भिलाई में छात्राओं के साथ शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ किए जाने के मामले को जांच के नाम पर स्कूल तक ही समेटे रखने की मंशा पर मंगलवार देर रात को पानी फिर गया। मामला उजागर होने के बाद मंगलवार सुबह चाइल्ड लाइन की टीम पहुंची लेकिन स्कूल प्रबंधन ने टीम को वापस लौटा दिया। इसके बाद शाम को बाल संरक्षण आयोग की टीम ने पीडि़त चार बच्चियों के कलमबद्ध बयान दर्ज किए। आखिरकार देर रात को नेवई पुलिस ने चार नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने की शिकायत पर आरोपी शिक्षक आरपी द्विवेदी के खिलाफ धारा 354, क, 7, 8 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।