छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कसाई मोहल्ला में जुआ खेलते 4 महिलाओं सहित 14 लोगों को पुलिस ने धरदबोचा। इनसे 40 हजार 900 रूपए जप्त किए गए हैं। कार्रवाई सहायक उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर सोनी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच ने की। प्रकरण छावनी थाना को सौंप दिया गया है।
मुखबीर से मिली थी सूचना
क्राइम ब्रांच की टीम ने बताया कि केंप 2 में जुआ खेलने की सूचना लंबे समय से मिल थी। ऐसे में मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर छापेमार कार्रवाई की। जुआ एक्ट तहत सभी 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना स्थल से ताश की पत्ती और नगदी बरामद किया।
यह आए पुलिस पकड़ में
पुलिस की छापेमार कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी जावेद, शेख हबीब, रफीक, शाहिद, शेख लल्लु, मोहम्मद बादल, मोहम्मद इकबाल, सत्तार, शेख अकरम, शेख अफरोज, मक्का, 32 वर्षीय महिला चंदा पति स्वर्गीय रमेश सिंह, महरून पति रडप और सुरईया पति शेख बादल शामिल है।
सभी आरोपी केंप 2 के
केंप 2 कसाई मोहल्ला में जुआ खेलते पकड़े गए सभी 14 आरोपी केंप के निवासी है। लंबे समय से पुलिस को इनके जुआ खेलने और खिलाने की शिकायत मिल रही थी। बता दें कि आईपीएल मैच के दौरान भी शहर में सट्टेबाजी और जुआ खेलने के कई बड़े मामलों का खुलासा पुलिस ने किया था। फिलहाल पुलिस इसे बड़ी सफलता के रूप में देख रही है।