11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गंगरेल की सुंदरता पर बनी साइलेंट डॉक्यूमेंट्री फिल्म ने मचाया YouTube पर धमाल, आपने देखा क्या

इन दिनों धमतरी के गंगरेल बांध पर्यटन पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म गंगरेल एक्रॉस द महानदी रिवर यू ट्यूब पर खूब वायरल हो रही है।

2 min read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

Jul 22, 2017

Gangrel Across the Mahanadi River Documentary film

Gangrel Across the Mahanadi River Documentary film

आकाश शुक्ला @भिलाई.
इन दिनों धमतरी के गंगरेल बांध पर्यटन पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म गंगरेल एक्रॉस द महानदी रिवर यू ट्यूब पर खूब वायरल हो रही है। यू ट्यूब एनालिस्टिक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को 13 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है।
जिसमें भारत के अलावा स्विटजरलैंड, अमेरिका व ब्रिटेन जैसे देश के लोग शामिल हैं। इस फिल्म को देश के युवा फिल्म मेकर आमिर हाशमी ने बनाया। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी व डायरेक्शन भी आमिर ने किया है।


साइलेंट फिल्म

यह एक साइलेंट फिल्म है। जिसमें उन्होंने शांतचित घूमते हुए गंगरेल की खूबसूरती को इतनी सुंदरता के साथ फिल्माया है वह देखते ही बन रही है। डॉक्यूमेंट्री फिल्म में गंगरेल बांध की सुंदरता एक अलग ही रूप में नजर आ रही है। प्रकृति की खूबसूरती हर एक जगह है बस उसे देखने वाली नजरें चाहिए। कुछ इस तरह ही बड़ी संजीदगी के साथ युवक निर्देशक ने फिल्माया है।


मिले चुके हैं कई राष्ट्रीय पुरस्कार

धमतरी में रहने वाले अमीर हाशमी राष्ट्रीय फिल्ममेकर होने के साथ ही बहुमुखी प्रतिभा के भी धनी हैं। कुछ महीनों पहले ही उनकी शॉर्ट फिल्म मिरर ऑफ द क्लीन इंडिया को नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। इसके अलावा भी उनकी फिल्मों को कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।


तर्रीघाट पर डाक्यूमेंट्री बनाने की तैयारी

हाशमी ने बताया कि वे ग्राम तर्रीघाट के पुरातत्विक खोज व इतिहास को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने की तैयारी कर रहे हैं। गौरतलब हो कि दुर्ग से लगभग 45 किलोमीटर दूरी पर बसा छोटा सा गांव तर्रीघाट अब देश दुनिया में प्रदेश का मान बढ़ाएगा।


यहां से कई प्राचीन, दुर्लभ मुर्तियां पुरातत्व विभाग को मिली हैं। अभी यहां खुदाई चल रही है। पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग यहां साइट म्यूजियम बनाने की तैयारी कर रहा है। देश-विदेश से आने वाले पर्यटक प्राचीन और दुर्लभ मुर्तियों से रूबरू होंगे। डॉक्यूमेंट्री बनाने का उद्देश्य पुरातत्विक खोज व इतिहास से लोगों को अवगत कराना है।


पर्यटन की असीम संभावनाएं

हाशमी ने बताया कि वे एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसके तहत वे छत्तीसगढ़ की विभिन्न पर्यटन स्थलों जिसमें प्राकृतिक स्थल, पुरातात्विक स्थलों पर एक शॉर्ट फिल्म व डॉक्यूमेंट्री बनाएंगे। छत्तीसगढ़ में पर्यटन के लिहाज से असीम संभावनाएं हैं। प्राकृतिक सुंदरता के अलावा कई प्राचीन मंदिर, पर्यटन स्थल हैं, जो देश के अलावा विदेशियों को हमेशा से लुभाते रहे हैं। इसलिए उनका उद्देश्य है कि लोगों को यहां की विशेषताओं के बारे में अवगत कराया जाए।