बीएसपी में ब्लॉस्ट फर्नेस-एक में गैस रिसाव, बिल्डिंग को कराया खाली
भिलाई इस्पात संयंत्र के एनर्जी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट (ईएमडी) के ब्लॉस्ट
फर्नेस-1 के सामने पाइप लाइन में गैस रिसाव
शुरू हो गया। हालांकि गैस रिसाव के दौरान किसी प्रकार की हताहत की सूचना नहीं है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के एनर्जी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट (ईएमडी) के ब्लॉस्ट फर्नेस-1 के सामने पाइप लाइन में सोमवार की सुबह 11.20 बजे से गैस रिसाव शुरू हो गया। सायरन बजने के साथ ही यहां मौजूद कर्मचारी भागे।
घटना उस समय की है, जब गैस पाइप के लिकेज को बंद करने कवायद की जा रही थी। हालांकि गैस रिसाव में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
कार्बन मोनो ऑक्साईड गैस का रिसाव हल्का सा हो रहा था। यह गैस हवा के साथ ब्लॉस्ट फर्नेस बिल्डिंग नंबर-8 की ओर जा रही थी। इस भवन में करीब 80 कमरे हैं। जिसमें रहने वाले करीब 200 कार्मिकों को बाहर निकाला गया।
इस दौरान इसके आसपास के रास्ते को करीब 1 घंटे तक बंद रखा गया। सुरक्षा अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला। दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच गई और जहां से गैस रिसाव हो रहा था, उसे बंद किया गया।